धर्म-अध्यात्म
चेटीचंङ महापर्व का पहला निमंत्रण झूलेलाल मंदिर में
30 मार्च को मनेगा सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल का प्रकट उत्सव

उज्जैन। सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल का प्रकट उत्सव 30 मार्च को पूरी दुनिया के साथ-साथ उज्जैन में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसका पहला निमंत्रण श्री वरुण देव अखंड ज्योति झूलेलाल मंदिर गीता कॉलोनी में सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने भगवान को अर्पित किया।
संपूर्ण सिंधी समाज ने इस चेटीचंड महापर्व को निर्विघ्न एवं ऐतिहासिक महापर्व होने की भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि समाज के अध्यक्ष प्रताप रोहङा, सचिव महेश गंगवानी, कोषाध्यक्ष अजय रोहङा, रमेश सामदानी, सुरेश सनमुखानी, जवाहर जयसिंघानी, जवाहर कोटवानी, गोपाल बलवानी, दौलत खेमचंदानी, रमेश गजरानी, राजू तुलसी राजवानी, संजय लालवानी, किशोर मुलानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, कमल शाहलानी, हरीश टेकवानी, वीर पमनानी सहित कई समाज जन मौजूद थे।