कॉर्पोरेट

चुनाव में विजयी होने के बाद आईसीएआई के वाइस प्रेसिडेंट ने किये भस्मारती दर्शन

वर्तमान प्रेसिडेंट, विजेता सेंट्रल काउंसिल मेंबर, इनकम टैक्स गुरु के नाम से प्रसिध्द सीए अहूजा ने भी किये महाकाल दर्शन

उज्जैन। हाल ही में हुए चुनाव में विजयी होने पर आईसीएआई के वाइस प्रेसिडेंट सीए सी.एस नंदा एवं वर्तमान प्रेसिडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल महाकाल मंदिर में भस्मआरती में शामिल हुए तथा बाबा महाकाल के दर्शन किये।
साथ ही उज्जैन पधारकर विजेता सेंट्रल काउंसिल मेंबर अभय छाजेड़ ने भी महाकाल दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसी के साथ इनकम टैक्स गुरु के नाम से प्रसिद्ध सीए गिरीश अहूजा, एडवोकेट कपिल गोयल एवं सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए केमिशा सोनी ने भी महाकालेश्वर दर्शन किये। सीए भावेश नेरकर ने सभी का स्वागत किया। सभी के स्वागत में सीनियर सीए नितिन गरुड़ का विशेष मार्गदर्शन रहा। इसके बाद उज्जैन ब्रांच की मैनेजिंग कमेटी ने इंदौर जाकर प्रेसिडेंट एवं वाइस प्रेसिडेंट का स्वागत किया। जिसमें ब्रांच चेयरमैन सीए भावेश नेरकर, ब्रांच वाइस चेयरमैन सीए आकृत जैन, सीए आशीष तोतला, सीए अमोल जैन, सीए संदेश जैन, सीए ललित झा एवं सीए कीर्ति, सीए यश पाटीदार आदि उपस्थित थे।

Back to top button