पाठशाला

चार स्वयंसेवक माय भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में

विक्रम विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 4 स्वयंसेवक आज माय भारत यंग लीडर्स डायलॉग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में करेंगे अपने विचार प्रस्तुत

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज के सकारात्मक प्रयासों के परिणाम स्वरुप विक्रम विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के चार स्वयंसेवक माय भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आज अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
माय भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है। इस मंच पर युवा अपने विचार, नवाचार, और सामाजिक समाधान प्रस्तुत करेंगे प्रतियोगिता के 5 विभिन्न चरणों में युवाओं को नेतृत्व कौशल, समस्या समाधान, और समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं पर अपनी योजनाओं को साझा करने का अवसर मिला है।
माय भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 प्रतियोगिता का प्रथम चरण क्विज प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया था, जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के 8 प्रतिभागियों का चयन हुआ। इस प्रतियोगिता में स्वयंसेवको ने विगत 10 वर्षो में भारत को विकसित बनाने के लिए लागु की गई योजनाओ और भारतीय गौरव पर  अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया, और वे प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश करने में सफल रहे।
दूसरे चरण की प्रतियोगिता में 10 अलग अलग थीम में से एक थीम पर ऑनलाइन निबंध प्रस्तुत करना था। विक्रम विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 8 स्वयंसेवकों ने इस चरण में भाग लिया और अपनी विचारशील और समाधानात्मक योजनाओं के माध्यम से प्रतियोगिता के तीसरे चरण में प्रवेश किया। छात्रों ने निबंध के माध्यम से भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए अपने दृष्टिकोण और नवाचारों को प्रस्तुत किया। 8 स्वयंसेवकों में से 4 स्वयंसेवक आज 28 दिसंबर को भोपाल में आयोजित होने वाली माय भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस चरण में सफल होने पर स्वयंसेवक आगामी 11 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के अंतिम चरण में भाग लेंगे। माय भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 प्रतियोगिता का अंतिम चरण विशेष रूप से ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इसमें प्रतियोगिता में सफलता प्रतिभागी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मुख अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
विशेष प्रशिक्षण का लाभ
विक्रम विश्वविद्यालय ने प्रतियोगिता के सभी चरणों में स्वयंसेवकों को तैयार करने के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया। सर्व प्रथम विश्वविद्यालय के समस्त विभागों में प्रतियोगिता के विभन्न चरणों को समझने एवं प्रतियोगिता में पजीयन करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को प्रथम चरण की प्रतियोगिता की तैयारी  के लिए संसाधन उपलब्ध कराये गए। विषय विशेषज्ञों के माध्यम से छात्रों को निबंध लेखन,रणनीतिक सोच, संवाद कौशल के लिए मार्गदर्शन दिया। यह प्रशिक्षण कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय वर्मा द्वारा शुभम चौहान के विशेष सहयोग से आयोजित कराया गया।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज ने इस अवसर पर छात्रों की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों के लिए एक सीखने का अवसर है, बल्कि यह उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपने विचारों और समाधानों को प्रस्तुत करने का भी बेहतरीन मंच प्रदान करती है।
माय भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित श्री संस्कार, सौरभ चौधरी, सावन सिंह और सुश्री आयशा बेगम को कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा, कुलानुशासक डॉ शैलेन्द्र शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय वर्मा एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।
सादर प्रकाशनार्थ
94253 32158

Related Articles

Back to top button