“चाइनीज़ डोर से मुक्त उड़ान, सुरक्षा का लें संज्ञान”
अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के 1500 विद्यार्थियों ने चाइना डोर के बहिष्कार की ली शपथ

उज्जैन। अक्षत इंटरनेशनल स्कूल हमेशा से ही अपने नैतिक मूल्यों को सहेज और संभाल कर चलने के लिए प्रसिद्ध है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्कूल के संस्थापक आनंद पंडया ने विद्यार्थियों को चाइना डोर से होने वाले नुकसान से अवगत कर चाइना डोर का उपयोग पतंगबाजी के लिए न करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर निदेशक राहुल पंडया, शैक्षणिक निदेशिका सरोज वागले, प्राचार्या पल्लवी दिवाकर, समन्वयकगण एवं समस्त शिक्षकगण ने भी शपथ ग्रहण कि वे सभी चाइना डोर का पतंगबाजी में बहिष्कार करें एवं स्वदेशी माँझे का उपयोग कर सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देंगे। यह जानकारी सी.सी.ओ राखी मेहता ने दी।