समाज संसार
घर में 20 प्रतिशत तेल कम मंगाने, गायत्री साधना करने का संकल्प
महिला सम्मेलन में शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य और परिवार में साधनात्मक वातावरण बनाने का संकल्प लिया

उज्जैन। महिलाएं परिवार की रीढ़ होती हैं, उन्हें शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह के स्वास्थ्य रहना अनिवार्य है।
गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन पर आयोजित महिला जागृति सम्मेलन में रश्मि श्रीवास्तव प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ ने अनुरोध किया कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए मोटापे को नहीं बढ़ने देना है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी आवाहन किया गया है कि घर में भोजन में तेल की खपत 10 प्रतिशत कम करें लेकिन हम बहनें यहां उसका दुगना 20 प्रतिशत तेल घर में खपत कम करने के लिए संकल्प लेतीं हैं। अब हमारे घर में प्रतिमाह 20 प्रतिशत कम तेल मंगाएंगे।
गायत्री परिवार उज्जैन की वरिष्ठ परिजन माधुरी सोलंकी दीदी ने घर में साधनात्मक वातावरण बनाने, मानसिक स्वास्थ्य और आत्मबल की वृद्धि के लिए 1008 से अधिक बहिनों को आगामी नवरात्रि में गायत्री साधना से जोड़ने के लिए संकल्प संकल्प कराया। इसके लिए उन्हें गायत्री मंत्र जाप, लेखन या गायत्री चालीसा पाठ करने को प्रेरित किया जाएगा। गायत्री मंत्र लेखन के लिए मंत्र लेखन पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. प्रतिभा शर्मा ने उपस्थित महिलाओं का आवाहन किया कि वंदनीया माताजी के उद्घोष के अनुसार 21वीं सदी नारी सदी के अनुसार हमें उज्जवल भविष्य के निर्माण लिए अपनी भूमिका चुनना है।