खेल-खिलाडी

गौरव गुर्जर का जज्बा ट्रॉफी पर कब्जा, मोहम्मद अख्तर को बेस्ट पोजर का खिताब

राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के 223 शरीर साधकों ने लिया हिस्सा

उज्जैन। राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश, मुख्यालय, उज्जैन के तत्वाधान में जज्बा सोशल फाउंडेशन उज्जैन द्वारा दो लाख चालीस हजार केश प्राइज के साथ राज्य स्तरीय जज्बा ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप एवं मेन फिजिक स्पर्धा का भव्य आयोजन अवंतिका रेसलिंग एरिना क्षीरसागर में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक जज़्बा के मंसूर हुसैन और ज़मीर उल हक ने बताया कि मध्य प्रदेश के 39 जिला इकाइयों के 223 शरीर साधकों ने मांसपेशियों का मध्य रात्रि तक मुजाहिरा कर खेल प्रेमियों को शानदार खेल की दावत दी। फरीद कुरेशी और अत हर आलम अंसारी ने बताया कि स्पर्धा में मांसपेशियों का जोरदार प्रदर्शन करते  ग्वालियर के बॉडी बिल्डर गौरव गुर्जर ने बाजी मारते हुए जज्बा ट्रॉफी एवं 31000 रुपए कैश प्राइज से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया। वसीम अब्बास और हारून नागौरी ने बताया कि भोपाल के बॉडी बिल्डर मोहम्मद अख्तर ने राष्ट्रभक्ति गीतों पर खेल प्रेमियों को झुमाते हुए बेस्ट पोजर के खिताब पर कब्जा जमाया। शाहब उद्दीन भुरू शेख और इरशाद नागौरी ने बताया कि मोस्ट मस्क्युलर मेन खिताब ग्वालियर के ही बॉडीबिल्डर सलमान खान के खाते में दर्ज हुआ। गुलरेज़ खान और सलमान कुरेशी ने बताया कि विदिशा के प्रमोद तिवारी बेस्ट इंप्रूव्ड बॉडी के सम्मान से नवाज गए। जज़्बा के आरिफ खान और अरशद खान ने बताया कि स्पर्धा का शुभारंभ समाजसेवी मंसूर हुसैन और बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव, इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन के संयुक्त सचिव अतिन तिवारी, जज़्बा के इंजीनियर सरफराज कुरैशी ने किया। डॉ फ़ज़ील सिद्दीकी और सादिक खान ने बताया कि चैंपियनशिप का आकर्षण स्वच्छता, राष्ट्रभक्ति, देश प्रेम, सदभावना, बेटी बचाओ के गीतों की धुन पर शरीर साधकों का प्रदर्शन रहा। सलीम देहलवी और समीर उल हक ने बताया कि इस स्पर्धा के निर्णायक सर्वश्री जितेंद्र सिंह कुशवाह, अमित कनौजिया, अनिल चावंड (उज्जैन), रोहित जेठवा, समीर व्यास (इंदौर), माज कुरैशी (भोपाल), अर्जुन पंडित, महबूब खान (नीमच), मकबूल वारसी (शाजापुर), डॉ कुलदीप त्रिवेदी (रतलाम) रहे। इमरान खान और इंसाफ कुरेशी एड ने बताया कि इस अवसर पर राज्य शरीर सौष्ठव संस्था द्वारा खेल मित्र अवार्ड सर्वश्री इंजीनियर सरफराज कुरैशी, मंसूर हुसैन, नईम खान, समीर उल हक, डॉ. शादाब सिद्दीकी, इमरान खान, भुरू शेख, हारून नागौरी को प्रदान किए गए। जज़्बा के इंजीनियर जावेद कुरेशी और शफीक खान ने बताया कि चैंपियनशिप का रोचक एवं राष्ट्रभक्ति युक्त संचालन शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया। जज़्बा के ज़ुल्फ़ैज़ जाफरी और डॉ हनीफ राही ने बताया कि स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि आलोट विधानसभा के विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय, महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस थे। चिंतामणि मालवीय ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। दिनेश जैन ने जज़्बा के ऐसे अभिनव कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। एम आई टी के चेयरमैन प्रवीण वशिष्ठ ने भी सभी शरीर साधकों को बधाई दी। इस अवसर पर शकील पटवारी, जाहिद नूर खान, रशीद खान, पूर्व रेलवे कमिश्नर नियाज़ मोहम्मद शेख, पार्षदगण छोटेलाल गहलोत, इमरान खान, चार्टेड अकाउंटेंट अनुभव प्रधान, देवास से चंद्रपाल सिंह, रफीक कुरेशी, एड शाहिद सिद्दीकी, फहीम सिकंदर, शायर शाहनवाज असीमी, जावेद बेग आदि भी विभिन्न वर्गों के पुरस्कार वितरण में अतिथि रहे। सूत्रधार की भूमिका नईम खान ने निभाई। मार्शल की भूमिका में रेहान शेख, मलिक शेख, अंशुल चौरसिया रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times