गुरू सप्तमी महोत्सव में निकली रथयात्रा, 108 दीपक से की गुरूदेव की महाआरती
धर्मालुजन भक्ति से झूम उठे, रथयात्रा में भगवान एवं गुरूदेव को विराजमान किया, भक्तों द्वारा चावल से बधाकर गहुली की
उज्जैन। त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ नयापुरा के तत्वावधान में परम पूज्य गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरिश्वरजी मसा की 198वीं जन्म जयंती एवं 118वां स्वर्गारोहण दिवस गुरू सप्तमी महोत्सव धर्मालुजनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि सुबह मंदिर में भक्तांबर पाठ एवं गुरूगुण इक्कीसा का पाठ किया गया। पश्चात भव्य रथयात्रा निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मंदिरजी पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। धर्मसभा का संचालन राजेश पगारिया ने किया। सभा में संघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, प्रकाश गादिया, कपिल सकलेचा, राजमल चत्तर, विजय गादिया, संजय सकलेचा, अतुल चत्तर, मनीष पीपाड़ा, पुष्पेंद्र जैन, पिंकी सकलेचा ने गुरू के गुणों की व्याख्या की। अतिथि के रूप में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं रजत मेहता उपस्थित रहे। अतिथि स्वागत पारस गादिया, अशोक चत्तर, योगेश पगारिया, विपीन गादिया, गौरव लुक्कड़, महिला परिषद अध्यक्ष सुशीला सकलेचा, लक्ष्मी आचलिया, बहु परिषद अध्यक्ष मंगला डागी, रेखा चत्तर, नवयुवक परिषद अध्यक्ष आशीष पीपाड़ा, आनंद चत्तर एवं तरूण परिषद अध्यक्ष यश सकलेचा एवं ऋषभ चत्तर ने किया। इस अवसर पर नवयुवक तरूण परिषद द्वारा मंदिर की आकर्षक सजावट की गई। बहुपरिषद द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई। महिला परिषद द्वारा दीपकों से रोशनी की गई। रथयात्रा में धर्मालुजन भक्ति से झूम उठे, रथयात्रा में भगवान एवं गुरूदेव को विराजमान किया गया। भक्तों द्वारा चावल से बधाकर गहुली की गई। गुरूदेव की महाआरती 108 दीपक से की गई। आरती का लाभ अभयकुमार सोहनलाल गादिया ने लिया। भगवान की आरती का लाभ मन्टुबेन पीपाड़ा परिसर ने लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मांगीलाल डांगी, श्रेणीक बाफना, संजय संघवी, राहुल सकलेचा, सौरभ संघवी, सौरभ चौरड़िया, मनोज जैन, जयेश भंडारी, रचित नाहटा, सोहन आचलिया, डिंपल सकलेचा, चंद्रकांता चत्तर, चंद्रकांता गादिया, आजाद बेन मारू, अनिता गादिया, हर्षा जैन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।