धर्म-अध्यात्म

गायत्री शक्तिपीठ पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 25 दिसंबर बुधवार को

शिविर में जांच एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श, उपचार निशुल्क रहेगा

उज्जैन। आरोग्य भारती मालवा प्रांत एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आज 25 दिसंबर बुधवार को अंकपात रोड़ स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
प्रचार प्रसार सेवक देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के अनुसार शिविर में जांच एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श, उपचार निशुल्क रहेगा। लोग अपनी नित्य की आपाधापी में लगे रहते हैं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखते। कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए मेडिकल चेकअप अवश्य कराएं। परम पूज्य गुरुदेव ने कहा कि ईश्वर केवल उन्हीं की सहायता करता है जो अपनी सहायता आप करने को तत्पर रहते हैं।

Related Articles

Back to top button