पाठशाला
गायत्री यज्ञ के साथ हुआ किड्स किंगडम प्ले स्कूल ब्रांच 2 का शुभारंभ
समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा आहुतियां समर्पित की गई

उज्जैन। डी1 सी वेद नगर में किड्स किंगडम प्ले स्कूल की ब्रांच 2 का शुभारंभ डायरेक्टर दीपिका दीपक सोलंकी द्वारा गायत्री यज्ञ द्वारा किया गया।
समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा आहुतियां समर्पित की गई। यज्ञ का संचालन उर्मिला तोमर दीदी द्वारा किया गया। संगीत रजनी मीणा दीदी, रक्षा नरवरे दीदी दिया गया। गायत्री परिवार की बहनों द्वारा आशीर्वचन कर मंत्र दुपट्टा उड़ाकर बच्चों के लिए मोटिवेशन कोटेशन भेट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।