क्राइम-कंट्रोवर्सी

गर्भपात व असत्य दस्तावेज देकर जाली जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप

मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, डी.जी.पी., पुलिस कमीश्नर को शिकायत

उज्जैन। लीला देवी हास्पीटल में गर्भपात व असत्य दस्तावेज देकर जाली जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास व हिन्दू टाईगर फोर्स ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, डी.जी.पी., पुलिस कमीश्नर को शिकायत की है।
म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास व हिन्दू टाईगर फोर्स के मनीष सिंह चौहान ने बताया कि म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास व हिन्दू टाईगर फोर्स द्वारा विगत 6 माह पूर्व धार कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस थाना नौगांव थाना प्रभारी को लीला देवी हॉस्पीटल के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। लगातार हास्पीटल में गर्भपात जैसे घिनौंने अपराध की जानकारी प्राप्त हो रही थी। मार्च माह में संगठन का प्रतिनिधी मंडल व धार के स्थानीय पदाधिकारीगणों के साथ विमला वर्मा पति डुंगरसिंह हाल निवास नौगावं धार मिलने के लिये पहुचे। विमला वर्मा ने बताया कि 30/08/2023 को लीला देवी हास्पीटल में एक गर्भवती महिला को उसके परिवारजन लेकर पहुचे और हास्पीटल के संचालक निर्भय सिंह दायमा व गजराज दायमा को महिला का गर्भपात करने के लिये कहां जिस पर हास्पीटल के डाक्टर नर्स के माध्यम से उक्त महिला को ओवर डोस देकर गर्भ गिराने की प्रक्रिया पूरी की गई। कुछ देर बाद उस गर्भवती महिला ने एक 6 से 7 माह की पुत्री को बाथरूम में जन्म दिया। कुछ घंटों के बाद अस्पताल संचालको और स्टॉफ की नर्स विमला वर्मा के साथ कमजोर जन्म लेने वाली बच्ची को धार स्थित बच्चो के आईसीयू में शिफ्ट किया और जन्म देने वाली मां और उसके परिवार को बडी रकम लेकर रवाना कर दिया। बाद में अस्पताल संचालक ने अपने अस्पताल की नर्स विमला वर्मा से कहा कि हमे उम्मीद नही थी कि नवजात शिशु जीवित जन्म लेगा आपको भी बच्चा नही होता है अगर आप बच्चे को रख लोगे तो हम आपकों हर माह बच्चे की देखरेख के लिये 5 हजार रूपये प्रतिमाह देगे। विमला वर्मा के हां करने के बाद अस्पताल संचालक द्वारा नगर पालिक धार जन्ममृत्यू के शाखा के प्रभारी को गलत जानकारी दी गई कि 30/08/2023 को विमला वर्मा ने हमारे हास्पीटल में एक बच्ची को जन्म दिया है जिसके जन्म संबधित झुठे प्रमाण देकर नगर पालिका धार से बच्ची का नाम पीहू माता विमला वर्मा पिता डुंगरसिंह निवासी रतलाम के नाम से जाली जन्मप्रमाण पत्र जारी करवा दिया गया।
विगत 6 माह के समय में पुलिस थाना नौगांव में हमारे बयान दर्ज किये जा चुके है नगर पालिक धार के जन्म मृत्यु शाखा के द्वारा बनाये गये जन्म प्रमाण पत्र भी हमने पुलिस को साक्ष्य के रूप में उपलब्ध करवाये है पुलिस द्वारा अस्पताल संचालक बच्चा रखने वाली महिला सभी के बयान दर्ज कर 14/12/2024 को पुलिस थाना नौगावं में जिला चिकित्सक अधीकारी जिला भोज अस्पताल धार को पत्र लिखकर लीलादेवी हास्पीटल में किये गये गर्भपात के संबंध में जांच कमेंटी बनाकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु पत्र लिखा। जिस पर जिला चिकित्सा अधीकारी ने मुख्य चिकित्सक व स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सिनीयर डॉक्टर नरेंद्र पवैया व उनके सहयोगी डाक्टर के साथ जांच कमेटी का गठन किया गया 23 दिसम्बर 2024 को हमारे द्वारा जांच कमेटी के सामने हमारे बयान हुए जिसमें कई महत्वपूर्ण साक्ष्यो को प्रस्तुत किया गया जांच कमेंटी द्वारा सभी पक्षो के बयान लेकर जांच रिपोर्ट जिला चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत कर दी और जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुलिस थाना नौगांव को प्रस्तुत कर दी गई लेकिन पुलिस थाना नौगांव पर किसी भी तरह का आपाराधिक मामला पंजीकृत किया गया है हमारे द्वारा जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाईन में शिकायत क्रमांक 29771365 है और शिकायत लेवल एल 3 अधिकारी के संपर्क में है।
 म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास व हिन्दू टाईगर फोर्स ने अनुरोध किया कि ऐसे आपाराधिक कृत्य करने वाले अस्पताल संचालक निर्भय सिंह दायमा और गजराज दायमा एवं अस्पताल का डाक्टर और नर्स बच्चो को अवैधानिक तरीके से रखने वाली महिला विमला वर्मा पति डुगंर सिंह को भी आरोपी बनाकर आपाराधिक मामला पंजीबंद्ध किया जावें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times