गरीब विद्यार्थियो को शिक्षा जारी रखने हेतु छात्रवृत्ति आवेदन की तिथी बढाई
इस योजना का अत्याधिक लाभ गरीब छात्र-छात्राऐं उठा सके इस हेतु म.प्र. वक्फ बोर्ड की जिला इकाई उज्जैन कमेटी ने लिया निर्णय
उज्जैन। म.प्र. वक्फ बोर्ड भोपाल की पढ़ो पढाओ एवं मुल्क की तरक्की मे भागीदार बनो योजना के लिए वक्फ की आय का 50 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है। इस योजना का लाभ म.प्र. के गरीब विद्यार्थियो को शिक्षा जारी रखने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने का प्रावधान लागु किया गया है। इसी तारतम्य में पूर्व में इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन की तिथि 23.09.2024 नियत की गई थी लेकिन इस योजना का अत्याधिक लाभ गरीब छात्र-छात्राऐं उठा सके इस हेतु इस योजना की मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा उज्जैन जिले की गठित जिला इकाई कमेटी ने आवेदन तिथि की अंतिम तिथि 01.01.2025 नियत की है। उज्जैन जिले के वह छात्र-छात्राएँ जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है वह छात्रवृत्ति हेतु अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह जानकारी म.प्र.वक्फ बोर्ड भोपाल के सदस्य फैजान खान ने देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन वक्फ मस्जिद एवं मजार मदार साहब मो.नं. 9691232299 उज्जैन, मुस्तकिम शेख बडी मस्जिद कलंदरी मो. 8269665771 उज्जैन, इलियास शेख बडी मस्जिद मिल्कीपुरा मो.नं. 8770972214 उज्जैन, तारीक मोहम्मद जामा मस्जिद मो.नं. 9009737494 उज्जैन, रफिक खान चिमटे का बाडा मो.नं. 9827579782 उज्जैन, अमजद खान दरगाह मुगीसउद्दीन मो.नं. 9827435367 उज्जैन, वाजिद खान मस्जिद सारवान मो. 9826134789 उज्जैन, कलिम शेख लाल मस्जिद मो 6264060767 उज्जैन स्थान से अथवा मोबाईल पर संपर्क कर फार्म प्राप्त कर इन्ही स्थान पर जमा किये जा सकते है। उक्त योजना के लिये गठित कमेटी के उक्त सभी पदाधि कारी व सदस्यों ने योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओ से उठाने की अपील की है।