KT खबर
गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली में तिरंगे को सलामी देंगे उज्जैन के ध्रुव
प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, अभिनेता अक्षयकुमार से भी मिले ध्रुव

उज्जैन। भारत देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में उज्जैन के ध्रुव केकरे परेड में हिस्सा लेकर तिरंगे को सलामी देंगे।
मिलिंद पन्हालकर ने बताया कि ऋषिनगर निवासी अनिल केकरे के पुत्र ध्रुव केकरे का चयन 6 महीने पहले आरडीसी रिपब्लिक कैंप में हुआ था। दिल्ली में एक महीने से ध्रुव कैंप में गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारी कर रहे हैं। श्री केकरे के अनुसार 10 लाख में से 2 हजार केंडिडेट चयनित होकर आते हैं, उनमें उज्जैन से एनसीसी 10 एमपी बटालियन से ध्रुव का चयन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से धु्रव केकरे को मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल कर रहे बच्चों को अक्षय कुमार ने आने वाली फिल्म स्काई फोर्स भी दिखाई गई। सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले अनिल केकरे ने बताया कि ध्रुव का सपना सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का है। पूरे परिवार को ध्रुव पर गर्व है।