समाज संसार

खिलाड़ी या तो जीतता है या सीखता है- श्री साहनी

नागर ब्राह्मण परिषद शाखा उज्जैन ने किया विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

उज्जैन। मध्य प्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद शाखा उज्जैन के तत्वाधान में अध्यक्ष भूपेन्द्र त्रिवेदी के नेतृत्व में विगत माह इंदौर नागर ब्राह्मण परिषद द्वारा आयोजित स्वर्गीय कमलेश दवे स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम उज्जैन का भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह मध्य प्रदेश क्रिकेट रणजी ट्रॉफी टीम के पूर्व खिलाड़ी मुकेश साहनी के मुख्य आतिथ्य में एवं न्यास अध्यक्ष डॉ जी.के. नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें संपूर्ण खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के कोच एवं मैनेजर एवं कार्डीनेटर का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान हाटकेश्वर के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पमाला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात अतिथि परिचय लव मेहता ने देते हुए मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम का लगातार 12 वर्षों तक प्रतिनिधित्व करने वाले एवं दिलीप ट्राफी एवं देवधर ट्रॉफी के कोच रहे मध्य प्रदेश टीम के शानदार खिलाड़ी एवं उज्जैन के रहवासी मुकेश साहनी के संबंध में विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया।
मंच पर श्री साहनी के साथ डॉ जी.के. नागर, रमेश मेहता प्रतीक, परिषद अध्यक्ष भूपेंद्र त्रिवेदी, प्रदेश महासचिव हेमंत व्यास, पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र त्रिवेदी, हेमंत त्रिवेदी, महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति शर्मा एवं संभागीय अध्यक्ष विजय शर्मा टीम के कोच लव मेहता मंचासीन थें।
स्वागत भाषण भूपेन्द्र त्रिवेदी ने देते हुए मुख्य अतिथि एवं संपूर्ण टीम के खिलाड़ियों एवं उपस्थित समाजजनों का शाब्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में परिषद की उज्जैन शाखा के अध्यक्ष भूपेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति शर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष अमित नागर एवं प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष विशाल नागर एवं मंचासीन समस्त अतिथियों ने मुख्य अतिथि मुकेश साहनी का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं मंगल तिलक लगाकर सम्मान किया गया तत्पश्चात उज्जैन की विजेता टीम के समस्त खिलाड़ी जिसमें कप्तान सर्वश्री विकास त्रिवेदी कन्नू, अंकुश त्रिवेदी, प्रतिक नागर, सुमित नागर, अमित नागर, प्रियंक नागर, मयंक नागर, रक्षित नागर, रचित नागर, त्वरित नागर, पियूष नागर, आयुष त्रिवेदी, मानस त्रिवेदी, निकल त्रिवेदी, अभय नागर, आयुष नागर, कोच लव मेहता, मेनेजर हेमंत व्यास, काडीनेटर अमीत नागर को स्मृति चिन्ह, टी-शर्ट, मोतियों की माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया। उक्त आयोजन में सुस्वादुयुक्त विभिन्न व्यंजनों की स्नेंहभोज की व्यवस्था हेमंत व्यास, संजय व्यास एवं शेलेंन्द्र व्यास की ओर से कि गयी थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुकेश साहनी ने समस्त विजेता खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित करते हुए अपने लक्ष्य की ओर सतत् प्रयास करते रहने की सीख देते हुए कहा की खिलाड़ी कभी हारता नहीं या तो वह विजय होता है या कुछ सीखता है।साथ ही कहा की खेल से बड़ा कोई आध्यात्म नहीं है ओर खिलाड़ियों से बड़ा कोई संत नहीं है। प्रत्येक इंसान के जीवन में खेल के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है। आपने खिलाड़ियों के सम्मान समारोह आयोजित करने हेतु आयोजकों को बधाई देते हुए शानदार आयोजन की प्रसंशा व्यक्त करते हुए हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को डॉ जी.के.नागर, लव मेहता, हेमंत व्यास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित वंदना मुकेश साहनी का स्वागत महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति शर्मा, प्रतिभा त्रिवेदी, प्रीति नागर, ममता नागर आदि ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री नरेन्द्र नागर कायथा, गुना, गिरिश मेहता, प्रमोद त्रिवेदी मामाजी, दिलीप मेहता अरूण नागर, दिनेश त्रिवेदी, अजय नागर अज्जू, योगेन्द्र नागर, शुभम शुक्ला, संजय व्यास आदि का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रभावी एवं सफल संचालन डॉ. ललित नागर ने किया एवं आभार संभागीय अध्यक्ष श्री विजय शर्मा ने माना।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times