समाज संसार

खण्डेलवाल भवन में 2 मार्च को लगेगा योग शिविर  

खण्डेलवाल समाज के नियमित योग अभ्यास प्रशिक्षु रामेश्वर बढ़ाया द्वारा योग अभ्यास कराया जाएगा

उज्जैन। खण्डेलवाल वैश्य पंचायत द्वारा खंडेलवाल भवन में 2 मार्च रविवार को प्रातः 8ः30 से 9ः30 बजे तक योग शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें खण्डेलवाल समाज के नियमित योग अभ्यास प्रशिक्षु रामेश्वर बढ़ाया द्वारा योग अभ्यास कराया जाएगा।
शिविर में सर्वप्रथम स्ट्रेचिंग- व्यायाम उसके बाद योगासन फिर प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण प्राप्त होने के पश्चात सभी साथ में अल्पाहार का आनंद लेंगे। खण्डेलवाल वैश्य पंचायत अध्यक्ष गोविंद खण्डेलवाल, सचिव अनिल सामरिया, कोषाध्यक्ष गुलशन नाटानी, उपाध्यक्ष राजेंद्र झालानी, सह सचिव मनीष खण्डेलवाल, उत्सव प्रभारी देवेंद्र जंघीनिया, समन्वयक राजेंद्र सोखिया, भवन प्रभारी मनीष मेहरवाल, आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी अनिल गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता, जनसंपर्क प्रभारी अर्पित गुप्ता ने मासिक योग शिविर में सम्मिलित होकर योग प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील समाजजनों से की है।
अर्पित गुप्ता के अनुसार अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले आयोजन की प्रत्येक वर्ष की एक वैश्विक थीम निर्धारित होती है, जिसके अनुरूप वर्ष भर उत्सव होता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा घोषित वर्ष 2024-25 योग दिवस की वैश्विक थीम है “योग स्वयं एवं समाज के लिए“ इस वैश्विक थीम के अंतर्गत खण्डेलवाल वैश्य पंचायत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से वर्ष भर चलने वाले योग शिविर की शुरुआत की जो प्रत्येक माह आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मासिक योग शिविर 2 मार्च रविवार को आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times