खंडेलवाल मित्र परिषद का हुआ मिलन समारोह
स्वास्थ्य शिविर लगाने पर हुई सहमति, वर्षभर की गतिविधि एवं आगामी आयोजन पर विस्तार से चर्चा

उज्जैन। उज्जैन में अ.भा. परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह एवं संत सुन्दरदास जयंती समारोह की आयोजक संस्था खंडेलवाल मित्र परिषद के सदस्यों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संस्था द्वारा वर्षभर की गतिविधि एवं आगामी आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई।
सर्वप्रथम मित्र परिषद के संरक्षक सत्यनारायण नाटाणी, अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष सिधेश्वर दास, सचिव महेश बडेरा, कोषाध्यक्ष गोपाल पाटोदिया, सह सचिव अजय जसोरिया एवं संयोजक गण नारायण बडेरा व रवि नाटाणी द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। अध्यक्षीय उदबोधन धर्मेंद्र गुप्ता ने दिया व संस्था द्वारा वर्ष भर की जाने वाली गतिविधि से सदस्यों को अवगत कराया। इस दौरान संस्था द्वारा अगले माह स्वास्थ शिविर लगाने की सहमति हुई। जिस पर डॉ विदित खंडेलवाल एवं डॉ सुशील बडेरा द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें अत्यंत रियायत दर पर सम्पूर्ण शरीर की आधुनिक मशीन से जांच आवश्यक लेबोरेटरी टेस्ट व विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परीक्षण एवं उचित परामर्श दिया जाएगा। बीमारी पर लगने वाली दवाइयों पर खंडेलवाल मेडिकल फ्रीगंज के ललित बडेरा, पटनी बाजार स्थित दास मेडिकल के अजय दास, श्रद्धा मेडिकल के विकास लाभी एवं गीता मेडिकल सांवेर रोड़ के अर्पित गुप्ता एवं गुप्ता मेडिकोज कोतवाली रोड़ के अनिल गुप्ता द्वारा समस्त समाज बंधुओं के लिए दवाइयों पर विशेष डिस्काउंट देने की घोषणा की गई। जिसका उपस्थित सदस्यों ने हर्ष के साथ स्वागत किया। परिषद द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्रों की उच्च शिक्षा एवं केरियर गाइडेंस कार्यक्रम के लिए भी चर्चा की गई। जिस पर विक्रम विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ दीपक गुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बताया की अपने बच्चों की शिक्षा के दौरान हमे किस तरह के स्कूल और कॉलेज का चयन करना चाहिए ताकि वे शिक्षित होकर उचित नोकरी व स्वयं का बिजनेस अच्छी तरह मैनेज कर सके। पर्यटन टूर प्रभारी अजय तंबोलिया द्वारा श्री रामजन्म भूमि अयोध्या दर्शन टूर की सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने हाऊजी खेल का भी आनंद लिया। मनोरमा गार्डन में हुई मीटिंग में सर्वश्री डॉ अजय गुप्ता, श्याम एस झालानी, मोहन मुकुल, आमोद झालानी, दिलीप गुप्ता, बी.के. बुसर, राजेश तोड़वाल, विजय केदावत, आनंद नाटाणी, राजेश गुप्ता, दीपक बडेरा, प्रकाश रावत स्टेशन वाला, मुकेश मेठी, विजय मेहरवाल, अनिल गुप्ता वैद्य, सुनील पाटोदिया, राजेन्द्र खंडेलवाल, दिलीप बडेरा, सरिता बडेरा, उषा झालानी, पूनम गुप्ता, शीला गुप्ता, जसोरिया, राधिका झालानी, ममता गुप्ता सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अजय जसोरिया ने किया एवं आभार सचिव महेश बडेरा ने माना।