क्षत्रिय मराठा समाज ने मनाया मां जीजा माँ साहेब का जन्मोत्सव
‘‘तुम च अम च नात क्या, जय जिजाऊ जय शिवराया’’ का गूंजा नारा

उज्जैन। क्षत्रिय मराठा समाज महाकाल घाटी मल्हार मार्तंड मंदिर में समाजजनों द्वारा मां जीजा माँ साहेब का जन्मोत्सव मनाया।
अध्यक्ष अशोक कदम, सचिव रणजीत राव सपकाले ने बताया कि ‘‘तुम च अम च नात क्या, जय जिजाऊ जय शिवराया’’ के नारे के साथ 12 जनवरी को आरती पूजन कर मां जीजा माँ साहेब का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अशोक कदम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता पाटिल, उपाध्यक्ष मुकेश शिंदे, सचिव रणजीत राव सपकाले, शरद शितोले, राजेश खोयरे, रेखा कदम, अर्चना चव्हाण, कविता जाधव, चेतना कड़ेकर, ज्योति सपकाले, दीपा गावड़े, निधि जाधव, अनीता शिंदे, ममता ख़ोयरे, चंचला भुजड़े, प्रिया भुजड़े, सविता अश्विनी मगर, कुसुम शितोले, नीता सालुंके, सुप्रिया जाधव, सुलभा काटे, मीनाक्षी चव्हाण, मंजू फाल्के सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय मराठा समाजजन मौजूद रहे।