समाज संसार
कुर्मी क्षत्रिय महासभा समिति द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन कार्यक्रम
समाज को मजबूत बनाए जाने के संबंध में रखे विचार

उज्जैन। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कुर्मी क्षत्रिय महासभा समिति द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन कार्यक्रम रविवार 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ कुर्मी क्षत्रीय समाज की प्रस्तावित धर्मशाला निर्माण स्थल मक्सी रोड पर सम्पन्न किया गया।
समाज के सभी अतिथियों द्वारा समाज को मजबूत बनाए जाने के संबंध में अपने विचार रखे व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। महिला शक्तियों द्वारा भी अपना परिचय भी दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित एडवोकेट रमेश सिंह गौर, जगदीश कटियार, महेश पटेल, मदनगोपाल चौधरी, ओमप्रकाश कुमायूं, रामजियावन पटेल, अजीत कटियार, राजनारायण पटेल, सूरजप्रकाश चौधरी, राजेंद्र प्रसाद पटेल, भगवानस्वरूप कटियार, बाबू कटियार, प्रभु लाल पटेल, शिवेंद्र सिंह कटियार, जितेंद्र कुमाऊं, मूलचंद पटेल, भंवरलाल पटेल, ओम पटेल, राकेश दभाड़े, अनिल चौधरी, सोमनाथ वर्मा, राजनारायण पटेल, प्रदेश सचिव महेंद्र कटियार,
महिला शक्ति में महिला उपाध्यक्ष रेखा चौधरी, स्वाति कटियार, गायत्री सिंह कटियार, उषा कटियार, प्रियंका दाभाड़े, राजकुमारी, निर्मला सिंह, रुपाली पटेल, वेदांशी दभाड़े सहित स्वजातीय बंधुओं, कार्यकारिणी के पदाधिकारी, महिला शक्ति एवं युवा साथियों व बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कटियार एवं समस्त कार्यकारिणी कुर्मी क्षत्रिय महासभा समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी साथियों का आभार माना।