किसी ने बिजनेसमेन तो किसी ने चुना संयुक्त परिवार, समाज के कई विवाह योग्य युवक युवतियों के संबंध हुए तय
दो दिवसीय श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन के अखिल भारतीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का हुआ समापन
उज्जैन। प्रदेश की धार्मिक राजधानी अवंतिका में विगत दो दिनों से श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन द्वारा अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल के मार्गदर्शन में षष्टम अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होटल मित्तल में किया जा रहा था। रविवार को षष्टम दो दिवसीय अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का परिवारों के मेल मिलाप एवं संबंधों के साथ समापन हो गया।
श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक के अजीत मंगलम ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, राजेंद्र अग्रवाल इंदौर, संतोष गोयल इंदौर, श्री अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं अतिथियों का शैलेंद्र मित्तल द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत में मुस्कान ग्रुप द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन द्वारा कराये जा रहे अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन की जमकर तारीफ की एवं उन्हें सफल आयोजन के लिए बधाई दी। श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में देश भर से 700 से भी अधिक प्रविष्टियां आईं। दूसरे दिन भी लगभाग 200 से अधिक अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों ने आकर अपना परिचय दिया एवं अपने जीवनसाथी की तलाश में मंच पर आए। सभी प्रतिभागियों का श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन द्वारा अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। लगातार दो दिनों तक चले इस परिचय सम्मेलन में अग्रवाल समाज के कई परिवारों में आपस में विवाह संबंध तय हुए। श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मित्तल एवं टीम की महीनों की मेहनत रही की 700 से भी अधिक इन्ट्री परिचय सम्मेलन में प्राप्त हुई। विगत 6 वर्षों से श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक उज्जैन द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक के विजय मित्तल, संयोजक संतोष गर्ग, सह संयोजक सत्यनारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, विजय गर्ग, सचिव रवि प्रकाश बंसल, अजीत मंगलम, दीपक मित्तल, राजेश बंसल, अमर अग्रवाल, पवन मित्तल, मनसुख मित्तल, रमेश शाह, सचिन बंसल, अजय गर्ग, सुनील गोयल, सुरेंद्र मित्तल काका, कृतेश हरभजन, विजय गोयल सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे। संचालन दीपक मित्तल ने किया एवं आभार सचिव रवि प्रकाश बंसल ने माना।