क्राइम-कंट्रोवर्सी

कार्यपालन यंत्री के खिलाफ जांच के लिए बनाई विशाखा समिति पर उठे सवाल

कांग्रेसी पार्षद ने लगाए आरोप, कहा विशाखा समिति का गठन केवल संबंधित को बचाने के लिए और समय खींचने के लिए किया जा रहा है

उज्जैन। नगर निगम में कार्यरत संविदा कार्यपालन यंत्री पियूष भार्गव द्वारा निगम में कार्यरत महिला सहायक उपयंत्री के साथ अशोभनीय हरकत की जांच कर रही विशाखा समिति पर कांग्रेस की महिला पार्षदों ने सवाल उठाए हैं।
पार्षद सपना सांखला ने महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, निगमायुक्त आशीष पाठक को विशाखा समिति के संबंध में पत्र लिखते हुए आरोप लगाया कि विशाखा समिति का गठन केवल संबंधित को बचाने के लिए और समय खींचने के लिए किया जा रहा है। विशाखा समिति की गाईड लाइन में किये गए प्रावधानों के अनुसार समिति में एन.जी.ओ. प्रतिनिधि, कार्यालय का समाज कल्याण प्रतिनिधि सम्मिलित नहीं है। किसी जन प्रतिनिधि को भी समिति में सम्मिलित नहीं किया गया है।
एम.आई.सी. की बैठक में तत्काल निर्णय लिया जाना था किन्तु ७ दिन होने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। एम.आई.सी. ने भी अभी तक नियुक्ति निरस्ती पर विचार नहीं किया है। इतने गम्भीर विषय में जानबुझकर देरी की जा रही है। थाने में एफ.आई.आर. भी दर्ज हो गई है। सपना सांखला ने कहा कि महिला अधिकारी के साथ हुआ कृत्य एक गम्भीर विषय है जिसपर तत्काल कार्यवाही आवश्यक है। आयुक्त नगर निगम ने समाचार माध्यमों को बताया है कि सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन अनुसार उनके द्वारा विशाखा समिति का गठन किया गया है जिसके द्वारा जांच की जा रही है। समिति को रिपोर्ट ७ दिन में देना है।
पियूष भार्गव की संविदा नियुक्ति अवधि को एम.आई.सी. के द्वारा नहीं बड़ाया गया। भार्गव की संविदा एम.आई.सी. की प्रत्याशा में आयुक्त द्वारा बडा कर नियमों का उल्लंघन किया गया है। एसी कोई असाधारण परिस्थिति नहीं थी जिसके कारण प्रत्याशा में संविदा बडाई गई। कांग्रेस महिला पार्षदों ने कहा कि मामले में तत्काल कार्यवाही करें नहीं तो आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times