कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी अवैधानिक रूप से पद पर बैठे पूर्व अध्यक्ष के विरुद्ध लामबद्ध हुआ कीर समाज
पूर्व अध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाही, उसके कार्यों की जांच की मांग के साथ नई कार्यकारिणी को संचालन सौंपने के संबंध में कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
उज्जैन। उज्जैन में कीर समाज के लोगों ने सोमवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर बिलौटीपुरा में स्थित कीर समाज धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल को भंग कर समाज हित में प्रगतिशील कीर समाज उत्थान समिति के सर्वानुमति से चुने गए नए अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर एवं कार्यकारिणी को कीर समाज धर्मशाला बिलौटीपुरा के सुचारू संचालन हेतु अधिकृत करने के विषय में ज्ञापन सौंपा और पूर्व कार्यकारिणी के आय व्यय व अन्य कार्यों की जांच करने हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग की गई।
सोमवार को कीर समाज का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें बनेसिंह कीर, उज्जैन कीर समाज धर्मशाला के भूतपूर्व अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, नवनियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर सहित अनेक समाजजनो ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया कि प्रगतिशील कीर समाज उत्थान समिति जो उज्जैन कीर समाज धर्मशाला बिलौटीपुरा का संचालन करती है उसके अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से बीते माह हुआ है जिसमें इंजीनियर प्रकाश कीर को सर्वानुमति से प्रगतिशील कीर समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष चुना गया और नवनियुक्त अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का गठन कर धर्मशाला का कार्य भी सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया। लेकिन पूर्व अध्यक्ष व उसके समर्थक नवनियुक्त कार्यकारिणी को कार्यभार व आय व्यय से संबंधित ब्यौरा व कागजात नहीं सौंपे जा रहे है जिससे धर्मशाला संचालन में कठिनाई आ रही है। जबकी पूर्व अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। जबरन वे पद पर बने रहकर अनैतिक कार्य कर रहे है जिससे विवाद की स्थिति बन रही है और भविष्य में इनकी अनैतिक हरकतों से विवाद बढ़ने की संभावना है जिसके समस्त जिम्मेदार पूर्व अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी और समर्थक होंगे। ज्ञापन में लिखा कि हमारे द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी निकाली तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। उसमें यह देखने में आया कि जो आडिट आई उसमें ऐसी जानकारी मिली जिसमें पूर्व अध्यक्ष के कार्यों को लेकर आय व्यय को लेकर भारी गड़बड़ियां है। जिसकी जांच करवाकर कार्यवाही की जाए इसका भी निवेदन किया गया।
इस संबंध में नवनियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर एवं बनेसिंह कीर बैंक मैनेजर ने कलेक्टर के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते वक्त जानकारी देते हुए बताया कि कीर समाज के पूर्व अध्यक्ष पिछले 3 साल से अपना कार्यकाल संभाल रहे थे। लेकिन नियम अनुसार इस वर्ष चुनाव प्रक्रिया होने के बाद नये अध्यक्ष के रूप में इंजीनियर प्रकाश कीर को समाज के लोगों ने सर्व सम्मति से चुना है। लेकिन पूर्व अध्यक्ष अभी अपना इस्तीफा देने को तैयार नहीं है वह अभी भी अपने आप को अध्यक्ष मान रहे हैं और हठधर्मिता अपनाकर समाज के लोगो के साथ अन्याय कर रहे है। समाज की धर्मशाला को भी अन्य व्यक्ति संस्था को किराए पर देकर खुद का स्वार्थ सिद्ध किया जा रहा है। धर्मशाला किराए पर देने से समाज के लोगों को वहां ठहरने ने, रहने में तकलीफ आ रही है। इसी बात को लेकर कीर समाज के लोगों ने सोमवार को एकजुट होकर कलेक्टर के नाम इस पूरे मामले में ज्ञापन सौंप कर पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल को समाप्त करने के साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर को सारे दायित्व आय व्यय से संबंधित, धर्मशाला से संबंधित समस्त दस्तावेज मिल सके इसके लिए कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर के प्रतिनिधि ने ज्ञापन लेकर समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाएगा। समाज के लोगों का कहना है कि पूर्व अध्यक्ष अपनी बातों पर अड़े हुए हैं और वह जबरन अपने आपको स्वयं भू अध्यक्ष मानकर चल रहे है जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण समाज के उत्थान के लिए, धर्मशाला उत्थान के लिए समाज हित में कार्य करने में नए अध्यक्ष को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष श्याम जी चौहान, कृष्णा सिंह चौहान चंदेसरी, जितेन्द्र कीर चुनाखेड़ी, जीवन ओढ़ाना, दिनेश ओढ़ाना, योगेश दायमा हामुखेड़ी, अनिल अग्रवाल हामुखेड़ी, हर्षित कीर हामुखेड़ी, जीतेन्द्र चौहान नागझिरी, मोहन ठेकेदार, विष्णु सोलंकी, विक्रम सिंह बीबी खेड़ी घनश्याम गौतम पूरा सहित अनेक समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।