समाज संसार

कश्मीर सी छटा बिखेरी क्रिएटिव ग्रुप के विंटर थीम समारोह में

विंटर थीम की वेशभूषा में प्रथम स्थान नितिन ज्योति जैन, बबीता सुबोध जैन ने प्राप्त किया

उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप क्रिएटिव द्वारा विंटर थीम पर आयोजित समारोह में कश्मीर सा नजारा दिखाई दिया।
ग्रुप के अध्यक्ष आदित्य मंगलम ने बताया कि शिवांजलि गार्डन में आयोजित सर्दी में मस्ती का यह आयोजन अनेक मनोरंजन गेम्स व पार्टी थीम विंटर की वेशभूषा में सजे ग्रुप के सदस्यों ने कश्मीर की छटा बिखेर दी। गरम शाल, स्वेटर, मफलर, लॉन्ग कोट, जैकेट कश्मीरी टोपी से सदस्य सजे हुए थे। विंटर थीम की वेशभूषा में प्रथम स्थान नितिन ज्योति जैन को प्राप्त हुआ। वही महिलाओं में प्रथम स्थान बबीता सुबोध जैन ने प्राप्त किया। जिनको पुरस्कार द्वारा ग्रुप के संरक्षक जिनेंद्र संतोष जैन, ग्रुप के मार्गदर्शक अजीत कविता मंगलम एवं संस्थापक अध्यक्ष मनीष लीना घी वाला द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही माधवी मंगलम की शानदार गेम्स एंकरिंग ने पार्टी में चार चांद लगा दिए। जिसमें हेड टो शोल्डर गेम में प्रथम स्थान अनु विशाल बगड़िया एवं द्वितीय स्थान ज्योति जितेंद्र जैन को प्राप्त हुआ। सर्किल गेम में प्रथम स्थान मनीषा श्रीपाल जैन एवं द्वितीय स्थान श्वेता अनुराग पाटनी को प्राप्त हुआ। शीतल कोटडिया द्वारा संचालित डाइस गेम में डाली पियूष बोहरा विजेता रहे। किड्स गेम में अनंत व बनी को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। संचालन माधवी मंगलम और सिद्ध प्रकाश झांझरी द्वारा किया गया। आभार कोषाध्यक्ष वैभव कोटड़िया ने किया।

Related Articles

Back to top button