कला का कोना

कवयित्री सीमा देवेन्द्र की पुस्तक ‘मन का मोती‘ का लोकार्पण 19 जनवरी को

मध्यप्रदेश लेखक संघ के तत्वावधान में प्रेस क्लब में किया जाएगा लोकार्पण

उज्जैन। गीतकार एवं कवयित्री सीमा देवेन्द्र की मालवी कृति ‘मन का मोती‘ का लोकार्पण मध्यप्रदेश लेखक संघ के तत्वावधान में आज रविवार 19 जनवरी कोठी रोड स्थित प्रेस क्लब में सायं 4.30 बजे किया जाएगा।
मध्यप्रदेश लेखक संघ उज्जैन के सचिव डॉ. हरीशकुमार सिंह ने बताया कि लोकार्पण प्रसंग के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ. मोहन गुप्त होंगे। सारस्वत अतिथि विक्रम विवि के पूर्व कुलपति प्रो. बालकृष्ण शर्मा होंगे। अध्यक्षता मध्यप्रदेश लेखक संघ के अध्यक्ष प्रो. हरिमोहन बुधौलिया करेंगे। प्रमुख वक्ता विक्रम विवि उज्जैन के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, विशेष अतिथि मालवी साहित्यकार प्रो. शिव चौरसिया, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात चित्रकार डॉ. श्रीकृष्ण जोशी और वरिष्ठ लेखक विनोद नागर भोपाल होंगे। सूत्र संयोजन डॉ. पांखुरी वक्त जोशी करेंगी। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. उर्मि शर्मा, डॉ. पुष्पा चौरसिया, संदीप सृजन, अपूर्व जोशी, अमित अग्रवाल आदि ने नगर के साहित्यकारों से लोकार्पण प्रसंग में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button