खेल-खिलाडी
कलेक्टर ने एस पी को पंजा कुश्ती में मात दी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शक्ति के मंच पर आए, स्वामी मुस्कुराके की तिरंगा पगड़ी से स्वयं की मारवाड़ी पगड़ी बदल कर धारण कर ली
उज्जैन। राहगीरी के अवसर पर स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र द्वारा पंजा कुश्ती का मंच सजाया गया। कलेक्टर नीरज सिंह एवं एस पी प्रदीप शर्मा ने शक्ति का प्रदर्शन किया। दो मिनट तक चले पंजा कुश्ती के मुकाबले में दुबले पतले से कलेक्टर नीरज सिंह ने बाहुबली पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को मात दी।
तालियों की ध्वनि एवं कलरव ने दोनों के उत्साह को बनाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शक्ति के मंच पर आए और स्वामी मुस्कुराके की तिरंगा पगड़ी से स्वयं की मारवाड़ी पगड़ी बदल कर धारण कर ली। इस दृश्य पर भी खूब तालियां बजी। इस अवसर पर प्रेमसिंह यादव, इंजी गजेंद्र मेहता, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह कुशवाह, शैलेंद्र व्यास ने डॉ. मोहन यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किया।