कलश यात्रा में गूंजी गुरुवाणी, समाजजन भजन-कीर्तन करते हुए निकले
रविदास सेवक संघ कुशलपुरा उज्जैन द्वारा धुमधाम से रविदास जयंती मनाई गयी

उज्जैन। रविदास जयंती के शुभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में समाज की सैकडों महिलाएं कलश लेकर निकली। गुरुवाणी के साथ समाजजन भजन-कीर्तन करते हुए निकले।
संस्था अध्यक्ष किशोरीलाल सूर्यवंशी ने बताया कि कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया ने किया। कलश यात्रा में महापौर मुकेश टटवाल, डॉ. सत्यनारायण जटिया, शेरू जायसवाल, ओमप्रकाश मोहने, अशोक देवड़ा, पार्षद योगेश्वरी राठौर, दीपचंद जाटव, नारायण भारती, आर.एल. परमार, सतीश मरमट, देवीलाल परमार, कैलाश सूर्यवंशी, ओमप्रकाश भदोरिया अतिथि के रूप में शामिल हुए। कलश यात्रा समाप्ति के पश्चात शाम 6 बजे कुशलपुरा रविदास धाम पर महाआरती की गयी। समाज के युवक-युवतीयों द्वारा भजन प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। महिलाओं को संस्था द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री रविदास सेवक संघ उज्जैन के पदाधिकारी संस्था अध्यक्ष किशोरीलाल सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष चुन्नीलाल सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष टीकाराम सूर्यवंशी (तांत्रिक), सचिव मनोज सूर्यवंशी, कार्यकारणी सदस्य सर्वश्री पन्नलाल सूर्यवंशी, रामचंद्र सुनहरे, संतोष सुनहरे, दिलीप सूर्यवंशी, संजु सूर्यवंशी, दिनेश सूर्यवंशी, सुनील सूर्यवंशी, जगदीश अहिरवार, विजय सूर्यवंशी, रवि सूर्या, सतीश सुनहरे, रामा सुनहरे आदि ने अपनी सक्रिय उपस्थित दी। कार्यक्रम के अंत में समाजजनों हेतु महाप्रसादी का आयोजन किया गया।