कर्मचारी का गला कटा, पहले भी चाइना डोर से पाटीदार ब्रिज पर हो चुकी मौत
मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने कलेक्टर से की मांग, चाइना डोर पर प्रतिबंध का कठोरता के साथ पालन किया जाए
अनेक मांगों को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उज्जैन। शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्यालय सहायक प्रहलाद मोदे गुरुवार को ड्यूटी पर पाटीदार ब्रिज से जाते समय चाइना डोर के शिकार हो गए और उनका गला कट। वे बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हेमराज घावरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया तथा चाइना डोर पर प्रतिबंध का कठोरता के साथ पालन किये जाने की मांग की। साथ ही पाटीदार ब्रिज पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाने की मांग की।
ज्ञापन देने पहुंचे मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने कहा कि पूर्व में भी चाइना डोर से पाटीदार ब्रिज पर मृत्यु हो चुकी है। साथ ही मांग की कि शासकीय 54 विभागों में सक्षम अधिकारीयों के द्वारा संगठन के पदाधिकारी के साथ एक वर्ष में चार बार अर्थात तीन माह में एक बार परामर्श दात्री की संयुक्त बैठक रखी जाए, ताकि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पक्ष रख सके एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को अवगत करवाया गया। विभाग में बाबू के कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है इस संबंध में भी जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता, प्रेमचंद नहार, प्रदेश संगठन सचिव महेश सोनोने, जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश मालवीय, आउटसोर्स कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष गुलशन मंसूरी, कोठी महल विभाग अध्यक्ष धर्मेंद्र परमार, राकेश शर्मा, मीना रायकवार, कमलाबाई सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रवि चौहान ने दी।