प्रशासनिक

करीब चार घंटे तक ईपीएफओ कमिश्नर से चली चर्चा, तब तक धरने पर बैठे रहे

प्रदर्शन के बाद ईपीएफओ कमिश्नर ने पेंशनरों की सारी मांगें मानी

उज्जैन। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत के नेतृत्व में भरतपुरी स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर पेंशनर एसोसिएशन (भविष्य निधि हायर पेंशन) एवं भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध दुग्ध कर्मचारी परिषद उज्जैन संभाग साथ ही बीएमएस उज्जैन से संबद्ध संगठनों और अन्य पेंशनर्स संगठन ने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया। पेंशनर्स की मांग थी कि उन्हें हायर पेंशन का डिमांड लेटर और पीपीओ जल्द आज ही जारी किया जाए।
धरना प्रदर्शन के बाद पेंशनरों ने ईपीएफओ कमिश्नर पी के प्रधान को ज्ञापन देकर पीपीओ जारी करने को कहा गया, जिस पर उन्होंने पूर्व केबिनेट मंत्री शेखावत के नेतृत्व में पेंशनरों से चर्चा की। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से ईपीएफओ कमिश्नर ने हायर पेंशन पीपीओ डिमांड नोटिस एवं अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर आदेश जारी किए गए। करीब चार घंटे तक ईपीएफओ कमिश्नर से चर्चा के दौरान पेंशनर्स भविष्य निधि कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे। शाम को जब ईपीएफओ कमिश्नर द्वारा कुछ लोगों हाथों हाथ पीपीओ डिमांड जारी किए गए तो पेंशनर्स एसोसिएशन ने खुशी व्यक्त की।
बता दे कि पिछले कई समय से पीपीओ डिमांड लेटर जारी पेंशनर्स परेशान हो रहे थे, इसके बाद आज पेंशनर्स अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे, जो पूर्णतः सफल रहा और पेंशनरो के पीपीओ डिमांड लेटर तत्काल प्रभाव से जारी होना शुरू हो गए है। इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत, पेंशनर एसोसिएशन (भविष्य निधि हायर पेंशन), अध्यक्ष सीताराम परमार, सचिव सतीश शर्मा (भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख),राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री, मनोहर गिरी, शिवचरण शर्मा विधि सलाहकार, अनिल मंडलोई, आर के झा, मनीष कारपेंटर, किशन सिंह शेखावत, मांगीलाल पाटीदार, लक्ष्मीनारायण रजक, अब्दुल हफीज, संतोष सक्सेना, राजीव सिंह सेंगर, शैलेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। यह जानकारी बीएमएस के जिला प्रवक्ता गुलशन मंसूरी ने दी।

Related Articles

Back to top button