कराते युथ लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने रवाना हुए उज्जैन के रूद्राक्ष देवड़ा
रूद्रांश कराते इंडिया आर्गेनाईजेशन की सभी ऑफिशियल इवेंट खेलते है

उज्जैन। उज्जैन के रूद्राक्ष देवड़ा फुजैराह (अरब अमीरात) दुबई कराते युथ लीग में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए।
उज्जैन कराते प्रमोशन एंड एसोसिएशन की सेक्रेटरी पूर्वा झाला ने बताया कि यह इवेंट ऑफीशियल वर्ल्ड कराते फेडरेशन द्वारा आयोजित युथ लीग है। जो 20 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगी। पूरे भारत वर्ष से चयनित खिलाड़ी कराते इंडिया आर्गेनाईजेशन के सानिध्य में रवाना हुए। कक्षा 11वीं में अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत रूद्रांश देवड़ा पिता जितेंद्रसिंह देवड़ा कक्षा छठी से कोच मुकुंद झाला के सानिध्य में नियमित कराते खेल रहे है। झाला ने बताया कि इससे पहले मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके है। रूद्रांश कराते इंडिया आर्गेनाईजेशन की सभी ऑफिशियल इवेंट खेलते है। साथ ही वेस्ट झोन भी खेला है।
कोच ने बताया कि मध्यप्रदेश कराते एसासिएशन जो की कराते इंडिया आर्गेनाईजेशन से मान्यता प्राप्त संस्था है और म.प्र. की ऑफिशियल इकाई है, में उज्जैन के खिलाड़ी खेलते हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षक सुनील सोनी, कमल सोनी, सुधीर व्यास, कुलदीप सिसौदिया, धीरेंद्रसिंह गौड़ ने रूद्राक्ष को बधाई दी। म.प्र. टीम का प्रतिनिधित्व एमपीएसके में सचिव महेश कुशवाह करेंगे। इस अवसर पर उज्जैन कराते प्रमोशन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल पंड्या ने बधाई दी।