कपिल गौशाला में 2000 गायों को खिलाई 60 क्विंटल लापसी
लापसी वितरण के लाभार्थी शैलेंद्र तल्लेरा एवं संजय भंडारी थे

उज्जैन। उज्जैन नगर निगम द्वारा संचालित रत्नाखेड़ी में 60 क्विंटल लापसी गायों को खिलाई गई।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल, एम आई सी सदस्य प्रकाश शर्मा, दुर्गा शक्ति सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राहुल कटारिया, गोविन्द सोलंकी भी उपस्थित थे। लापसी वितरण के लाभार्थी शैलेंद्र तल्लेरा एवं संजय भंडारी थे। नगर निगम द्वारा संचालित कपिल गौशाला में बापू महाराज एवं मिथुन स्वामी जी इस अवसर पर उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कपिल गौशाला में 2000 गाय थी। इस अवसर पर प्रकाश तल्लेरा, राजेश भंडारी, विमल भंडारी, ललित भंडारी, यश भंडारी, अक्षय तालेरा, आशु तालेरा, विपीन शर्मा, रवि जाट आदि उपस्थित थे।