कड़ाके की ठंड में लायंस क्लब उज्जैन जागृति ने बच्चों को दी राहत
पौष माह पूर्णिमा, लोहड़ी एवं प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

उज्जैन। शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय ग्राम फाजलपुरा मे लायंस क्लब उज्जैन जागृति द्वारा पौष माह पूर्णिमा, लोहड़ी एवं प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों को अत्यधिक ठंड से राहत हेतु स्वेटर वितरित किए।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि फाजलपुर के सरपंच भगवान सिंह आंजना रहे। बच्चों को स्वेटर वितरण के साथ ही लायंस ऑफ उज्जैन की सह समन्वयक लॉयन आशु नागर ने संस्कार शाला के माध्यम से बच्चो को जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ओर अच्छा जीवन जीने के लिए व संस्कृति के बारे मे मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षकगण ने अतिथियों का स्वागत कमल के फूलों से किया। शिक्षक मनीष परमार ने संचालन किया व आभार आरती सोनी ने माना। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने एक स्वर में धन्यवाद दिया। इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष लॉयन सफलता शर्मा भी उपस्थित रही। अत्यधिक सर्दी होने से लगभग 25 बच्चे अनुपस्थित रहे, जिनके स्वेटर उनके शिक्षक के पास रखवा दिए गए।