
उज्जैन। उज्जैन जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/सीबीएसई/आईसीएसई/माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में शीतलहर एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए जिले की कक्षा नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालयों में मंगलवार 14 जनवरी का अवकाश घोषित किया जाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्य संपादित करेंगे।
शीतलहर के कारण आंगनवाड़ी केन्द्र भी बंद रहेंगे
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास साबिर अहमद सिद्दीकी के द्वारा जानकारी दी गई कि शीतलहर के कारण मंगलवार 14 जनवरी को जिले में संचालित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे।