KT खबर
कड़कड़ाती ठंड में महाकाल में व्यवस्थाएं जांचने पहुंच गए सांसद
भस्मारती में आए श्रद्धालुओं से सांसद ने बात भी की
उज्जैन। कड़कड़ाती ठंड में सासंद अनिल फिरोजिया महाकाल मंदिर की व्यवस्थाएं जांचने पहुंच गए। भस्मारती में आए श्रद्धालुओं से सांसद ने बात भी की।
सांसद अनिल फिरोजिया ने श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचे व भस्मार्ती की व्यवस्थाओ का औचक निरीक्षण किया व सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया।
प्रबंध समिति के अनुसार सांसद श्री फिरोजिया ने भस्मार्ती की प्रवेश व्यवस्था को देखने के साथ-साथ चलित भस्मार्ती के श्रद्धालुओं से की मंदिर की व्यवस्थाओ को लेकर श्रद्धालुओ से चर्चा की व उनसे भी अभिमत प्राप्त किए। श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की व्यवस्था से संतुष्ट थे ।