कटनी की भजन मंडली के साथ उज्जैन के भजन गायक भी सुनाएंगे सुमधुर भजन
चेटीचंड महापर्व को लेकर हुई विशेष बैठक, भगवान वरूण झूलेलाल को दिया पहला आमंत्रण

उज्जैन। चेटीचंड महापर्व पर 28 मार्च को कटनी की प्रसिद्ध भजन मंडली एवं उज्जैन के भजन गायक मिलकर सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे। राष्ट्रीय महिला मंच की कशिश सितलानी एवं भाविका मोटवानी ग्रुप द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सांगवी खेमानी द्वारा गणेश वंदना से किया जाएगा।
उक्त निर्णय चेटीचंड महापर्व को लेकर रविवार को आयोजित विशेष बैठक में लिया गया। अध्यक्ष दीपक बेलानी ने बताया कि बैठक के पश्चात राष्ट्रीय महिला मंच एवं सिंधी साहित्य पंचायत द्वारा भगवान वरुण झूलेलाल को विधिवत निमंत्रण दिया गया। बैठक में रमेश गजरानी, मोहन वासवानी, श्रीकांत मखीजानी, कमल शालानी, किशोर मुलानी, हितेश लालवानी, कार्यक्रम संयोजक विनोद लुल्ला, अशोक राजवानी, दीपक राजवानी, पवन खुबानी, चंदीराम जेठवानी, गोपाल राचवानी, हरीश आडवानी उपस्थित रहे। आयोजन में भोजन प्रसादी की व्यवस्था महेश परयानी एवं लोकश आडवानी द्वारा की जाएगी। महोत्सव में राष्ट्रीय सिंधी महिला मंच की अध्यक्षा दीपा बासवानी, सचिव नेहा मोटवानी, पूजा खेमानी, सोनिया नाथानी, लक्ष्मी वासवानी, चांदनी तोलानी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। सिंधी समाज का हर परिवार चेटीचंड पर्व को बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाएगा।