पाठशाला

एल्यूमनी दिवस, 1966 से 2024 तक के पूर्व छात्र होंगे एकत्रित

देश-विदेश से एकत्रित होकर कॉलेज के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों से चर्चा कर कॉलेज के विकास एवं अध्ययनरत् छात्रो के करियर को उज्जवल बनाने के लिये बैठक करेंगे

उज्जैन। उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रों की संस्था एल्यूमनी एसोसिएशन की 6ठी वर्षगांठ पर पूर्व छात्रों द्वारा महाविद्यालय में एकत्रित होकर एल्यूमनी दिवस (गेस्यूटाईट दिवस) मनाया जायेगा।
उज्जैन इंजिनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रो के एसोसिएशन के आव्हान पर प्रथम बैच 1966 से लगाकर 2024 तक उपाधि प्राप्त पूर्व छात्र 29 दिसंबर को एसोसिएशन की 6ठी वर्षगांठ पर कॉलेज परिसर में देश-विदेश से एकत्रित होकर कॉलेज के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों से चर्चा कर कॉलेज के विकास एवं अध्ययनरत् छात्रो के करियर को उज्जवल बनाने के लिये बैठक करेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व प्रोफेसरों का अभिनंदन एवं सम्मान किया जावेगा। वर्ष 2024 की प्रावीण्य सूची में प्रथम रहे सभी संकायों के छात्र व छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के द्वारा किये गये कार्यों एवं आय-व्यय का ब्यौरा भी एसोसिएशन के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। इस आयोजन में अभी तक 100 से ज्यादा पूर्व छात्रों ने भाग लेने की स्वीकृति प्रदान कर पंजीयन कराया है। इस आयोजन को गेसुआईट दिवस के रूप में मनाया जावेगा।
इस अवसर पर देशभर में शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी संस्थानों में वरिष्ठ पदो पर कार्यरत् पूर्व छात्र एकत्रित होगें। एल्यूमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल भूतड़ा, वरिष्ठ पूर्व छात्र आदित्य नारायण व्यास, वरिष्ठ सेवानिवृत्त सेतू इंजिनियर शोभा खन्ना, म.प्र. सड़क विकास निगम के पूर्व संभागीय प्रबंधक अशोक शर्मा, महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी संस्थान के महाप्रबंधक एवं तकनिकी शिक्षाविद् प्रविण वशिष्ठ एवं एसोसियशन के समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी के सदस्यों ने सभी पूर्व छात्रो से 29 दिसम्बर को आयोजित एसोसिएशन की वर्षगांठ गेसुआईट दिवस में भाग लेने की पुरजोर अपील कर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का निवेदन किया है।
एल्यूमनी एसोसियसन का उद्देश्य
अध्यक्ष कोमल भूतड़ा के अनुसार एल्यूमनी एसोसिएशन का उद्देश्य पूर्व छात्रो एवं कॉलेज के बीच बातचीत को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करना। तकनीकी सहायता एवं करियर सलाह के प्रावधान छात्रो को प्रदान करना। पूर्व छात्रों द्वारा अतिथि व्याख्यान और संगोष्ठीयों के माध्यम से पूर्व छात्रो के बीच ज्ञान और छात्रो के बीच ज्ञान और अनुभव साझा करने हेतु प्रयास करना। अध्ययनरत् छात्रों के लिये नौकरी के लिये अवसर बढ़ाने का प्रयास करना। छात्रों के लिये छात्र परियोजनाओं छात्रवृत्ति के अवसरों का समर्थन करने के लिए छात्र निधि उत्पन्न करना। विभिन्न बैठकों एवं अवसरों पर पूर्व छात्रों का उनकी संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मान करना। प्रतिवर्ष सिल्वर जुबली व गोल्डन जुबली बैच के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करना। सदस्यों के बीच व्यक्तिगत और व्यसावसायिक बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए एक व्यापक सुरक्षित पूर्व छात्रों का डेटाबेस स्थापित करने की पूर्ति हेतु विचारविमर्श कर उद्देश्यो की पूर्ति करने हेतु योजना तैयार करेंगे।

Related Articles

Back to top button