समाज संसार
एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ट गवर्नर प्रशिक्षण हेतु यूएस शिकागो रवाना
विश्व के 700 गवर्नर व भारत वर्ष के 80 गवर्नर चार दिवसीय प्रशिक्षण हेतु यूएस के शिकागो मे एकत्रित होंगे

उज्जैन। लायंस इंटरनेशनल के प्रोटोकॉल के अंतर्गत लायन प्रवीण वशिष्ट गवर्नर प्रशिक्षण हेतु 7 फरवरी को शिकागो रवाना हुए। उसके पूर्व संध्या को लायंस इंटरनेशनल के कार्यालय फ्रीगंज पर लायंस क्लब उज्जैन होलीसिटी के नेतृत्व में उज्जैन के सभी क्लबो के अध्यक्ष सचिव व वरिष्ठ लायंसजनों ने श्री वशिष्ठ को आत्मीय विदाई व शुभकामनायें देते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
डिस्ट्रिक्ट पीआरओ दीपक राजवानी के अनुसार लायंस इंटरनेशनल के प्रोटोकॉल के तहत विश्व के 700 गवर्नर व भारत वर्ष के 80 गवर्नर चार दिवसीय प्रशिक्षण हेतु यूएस के शिकागो मे एकत्रित होंगे वे वहां पर पीड़ित मानवता की सेवा व वैश्विक लायनवाद के प्रशासन का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उक्त अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बलवीर सिंह साहनी व इंजीनियर लायन आर. जी. पाठक के साथ अनेक लायन साथी उपस्थित रहे। आभार लायन सुशील पोरवाल ने दी।