एन.सी.सी. कैडेट्स को उभरते ऊर्जा परिवर्तन विषय पर किया जागरूक
उभरते ऊर्जा परिवर्तन विषय पर हुआ सेमिनार
उज्जैन। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय माधव महाविद्यालय की एन.सी.सी. इकाई एवं 10 म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक सेवा एवं सामुदायिक विकास सप्ताह अंतर्गत उभरते ऊर्जा परिवर्तन विषय पर सेमिनार लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कुमार एवं प्राचार्य प्रोफेसर कल्पना विरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया।
सेमिनार के विषय विशेषज्ञ मेजर डॉ. प्रभाकर मिश्र ने बताया कि उभरते ऊर्जा परिवर्तन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो वैश्विक ऊर्जा प्रणाली को पारंपरिक जीवाश्म ईंधन आधारित स्रोतों से स्वच्छ नवनीकरणीय और टिकाऊ ऊर्जा स्रोतों की ओर ले जा रही है। यह परिवर्तन पर्यावरणीय सामाजिक और आर्थिक कारणों से हो रहा है और इसमें कई प्रवृत्तियां और प्रौद्योगिकीयां शामिल है। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. केशवमणि शर्मा ने एन.सी.सी. कैडेट्स को ऊर्जा संरक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि ऊर्जा का दुरुपयोग हो रहा है। वैकल्पिक ऊर्जा की ओर हमें कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। मेजर डॉ. मोहन निमोले ने उभरते ऊर्जा परिवर्तन विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भविष्य को सुरक्षित रखना है तो नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को बढ़ाने की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर हवलदार निर्मल सिंह, अंडर अफसर आदित्य जैन, अंकित सोलंकी, केक्साह सहित 37 एन.सी.सी. कैडेट्स उपस्थित थे।