पाठशाला

एनएसएस स्वयंसेवक माधव नगर अस्पताल में इंटर्नशीप कर रहे

टूरिस्ट गाइड की ट्रेनिंग दी, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा

सेवा से सीखो एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण के अंतर्गत हुए आयोजन
उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पानुसार सेवा से सीखो कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ प्रदीप लाखरे के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवक माधव नगर अस्पताल जाकर डॉ सोनाने एवं डॉ नवनीता तिवारी आईसीटीसी काउंसलर के मार्गदर्शन में इंटर्नशीप कर रहे है।
जिसके अंतर्गत आधारभूत उपचार, बीपी, शुगर लेवल परीक्षण, टीबी सैंपल एंड टेस्टिंग, एचआईवी टेस्टिंग, आयुष्मान कार्ड बनाना, हेल्पडेस्क, मेडिकल स्टोर आदि काउंटर्स पर प्रशिक्षण प्राप्त पर नियमित रूप से सेवाएं दे रहे है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत एनजीओ के सहयोग से नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत टूरिस्ट गाइड की ट्रेनिंग दी गई। युवाओं, महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरीश व्यास ने आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी। यह जानकारी डॉ प्रदीप लाखरे द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button