एक साइकिल बनाये दो काम, पर्यावरण सुरक्षा और व्यायाम
फिट इंडिया अवेयरनेस के तहत हुई फिट इंडिया साइकिलिंग

उज्जैन। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के लिए शहरवासियो को फिट रखने, प्रदूषण को दूर रखने एवं बीमारियों से बचने के लिए फिट इंडिया अवेयरनेस के तहत 23 मार्च को देशवाली समाज अखाड़े से फिट इंडिया साइकिलिंग का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि अनंतनारायण मीणा देशवाली समाज अखाड़ा के संरक्षक व पूर्व एल्डरमैन वरिष्ठ लक्ष्मणसिंह साहनी ने साइकलिंग को झंडी देकर रवाना किया। कुश्ती प्रशिक्षक हरीश राजोरा के द्वारा सबसे पहले साइकलिंग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को फिट इंडिया की टी- शर्ट दी गई। साइकिलिंग सुबह 7 बजे देश वाली अखाड़ा से काजीपुरा, मंगलनाथ, सिद्धवट, वीर सावरकर प्याऊ, इमली चौराहा से होकर वापस देशवाली अखाड़े पर संपन्न हुई। कुश्ती प्रशिक्षक गौरव आर्य ने बताया हमारे सहयोगी सोसाइटी ऑफ ग्लोबल साइकलिंग संस्था के उत्कर्ष सिंह, तुषार पिलेवाल, यश प्रजापति, दीपक गौरना, मोतीलाल डांगरे, डॉ. चित्रा जैन, गौरव आर्य और संस्था युथ हॉस्टल उज्जैन से डॉ. निर्दोष पाठक, अशोक वर्मा, राजेश योहाना, गोपाल महाकाल की भी सहभागिता रही। मंच का संचालन लीलाधर जादव ने किया। आभार अनिल निकम के द्वारा किया गया।