उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं को बताए उनके अधिकार
उपभोक्ता सजग कैसे बने, इसको लेकर पेम्पलेट्स का वितरण किया
![](https://kanaktimes.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp_Image_2024-12-24_at_18.51.09-780x470.jpeg)
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उपभोक्ता दिवस पर जागो ग्राहक जागो के माध्यम से शहीद पार्क पर 24 दिसम्बर, सोमवार की संध्या 5 बजे उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं उपभोक्ता सजग कैसे बने, इसको लेकर पेम्पलेट्स का वितरण किया गया।
जिलाध्यक्ष ओजस गुप्ता एवं अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकार डॉ. चन्द्रशेखर काले थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम भारद्वाज ने की। विशेष अतिथि के रूप संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आनन्द बागोरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में आजाद यादव, गोपाल ढंढेरवाल, बसंत लोदवाल, अंकित विशू यादव, अनिकेत भारद्वाज, दिलीप टटावत, तूफानसिंह मालवीय, बाबूलाल टाँक, तोसिफ कुरैशी, शुभम परमार, लक्की गेहलोत, शिवम जाटवा, अंकित जायसवाल, पीयूष चौहान, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम भारद्वाज एवं प्रदेश अध्यक्ष संदीप सूरी के निर्देशन में पूरे देश में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस जिलाध्यक्ष रवि यादव, शहर अध्यक्ष शिवप्रकाश मैहर के नेतृत्व में शहीद पार्क पर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया।