खेल-खिलाडी

उज्जैन सुपर किंग्स ने जीती बॉक्स क्रिकेट लीग 

बिना एक भी मैच हारे विजेता का खिताब अपने नाम किया

उज्जैन। उज्जैन ब्रांच ऑफ़ सीआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई ने आईपीएल की तर्ज पर बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया। इस आयोजन में शहरभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ब्रांच के चेयरमैन सीए भावेश नेरकर ने बताया कि उज्जैन सुपर किंग्स ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना एक भी मैच हारे विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस विजेता टीम के मालिक सीए सौरभ सोडानी और सीए जितेंद्र थानी थे। विजेता टीम के खिलाड़ी सीए सौरभ सोडानी, सीए अंकुश जैन, सीए शुभम भावसार, सीए कीर्ति साँवरिया, हसन चौबारावाला, जय सोलंकी, लक्की जैन रहे। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) का खिताब हसन चौबारावाला को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। कार्यक्रम के दौरान नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नए बने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मानपूर्वक स्वागत करते हुए कहा कि नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पेशे की नई ऊर्जा हैं, और उनके योगदान से संस्था को और मजबूती मिलेगी। साथ ही, नव-निर्वाचित सीसीएम सीए पंकज शाह इंदौर और आरसीएम सीए अंकुश जैन का भव्य स्वागत किया गया। ब्रांच की ओर से उन्हें फूल-माला देकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन ने उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व की सराहना की। इस आयोजन को सफल बनाने में वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सीए अवनीश गुप्ता, सीए सुभाष नेरकर, सीए रुचिन अग्रवाल, सीए वीरेंद्र लढ़ा, सीए संजय अग्रवाल, सीए आदित्य नामजोशी, सीए चंद्रेश जैन, सीए अरविंद मंत्री, सीए राजेश अग्रवाल, सीए राजेश सिंगी का विशेष योगदान रहा। इन सभी ने अपने अनुभव और समर्पण से इस आयोजन को यादगार और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 6 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया, जिन्हें 11 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने खरीदा। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के बीच उत्साह और आपसी सौहार्द के माहौल के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button