उज्जैन सीए ब्रांच ’स्पिरिचुअल लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित
पहली बार उज्जैन ब्रांच को इस श्रेणी में मिला यह सम्मान

आईसीएआई रीजनल काउंसिल ने वर्ष 2024 में ब्रांच द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया यह प्रतिष्ठित पुरस्कार
उज्जैन ब्रांच को आईसीएआई रीजनल काउंसिल द्वारा विशेष अवार्ड प्रदान
उज्जैन। झांसी में आयोजित समारोह में ’उज्जैन सी ए ब्रांच’ को ’स्पिरिचुअल लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आईसीएआई रीजनल काउंसिल’ द्वारा वर्ष 2024 में ब्रांच द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
ब्रांच चेयरमैन सीए भावेश नेरकर ने बताया कि हर वर्ष आईसीएआई द्वारा योग्य ब्रांचों को उनके वार्षिक कार्यों के आधार पर अवार्ड दिया जाता है और पहली बार उज्जैन ब्रांच को इस श्रेणी में यह सम्मान मिला। इस अवसर पर ब्रांच चेयरमैन सीए भावेश नेरकर और वाइस चेयरमैन सीए आकृत जैन ने उज्जैन ब्रांच की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य सीए सदस्य उपस्थित रहे। जिन्होंने उज्जैन ब्रांच के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की।
ब्रांच इंचार्ज हसन चोबारावाला ने बताया कि इस वर्ष ब्रांच द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किए गए, जिनमें ’भवन निर्माण हेतु शिलान्यास समारोह’ सहित अनेक प्रमुख आयोजन शामिल रहे। चूंकि महाकाल दर्शन सभी भक्तों को आकर्षित करता है, इसी के चलते उज्जैन ब्रांच द्वारा पूरे देश से प्रतिष्ठित ’स्पीकर्स और आईसीएआई के पदाधिकारियों’ को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने ’महाकाल दर्शन’ के साथ ब्रांच के सीए सदस्यों का भी ज्ञानवर्धन किया, जिससे उज्जैन ब्रांच की विशिष्ट पहचान स्थापित हुई।