KT खबर

उज्जैन में 11 जनवरी को होगा अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन

फिल्म अभिनेता तुषार कपूर और हास्य जगत की दिग्गज हस्तियां होंगी मुख्य आकर्षण

उज्जैन। 11 जनवरी 2025 अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन अपने गौरवशाली 25 वर्ष पूरे कर रहा है। हास्य और साहित्य का यह ऐतिहासिक आयोजन, जो वर्ष 2001 में डॉ. महेन्द्र यादव के नेतृत्व में शुरू हुआ था, आज देश-विदेश में हास्य और साहित्य की धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित हो चुका है। इस अवसर पर आठ दिवसीय ठहाका महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन कालिदास अकादमी, उज्जैन के मुक्ताकाशी मंच पर 11 जनवरी शाम 6 बजे होगा।
इस समापन समारोह की मुख्य विशेषता फिल्म अभिनेता तुषार कपूर की उपस्थिति है। उनके साथ प्रसिद्ध हास्य और व्यंग्य कवि डॉ. अशोक चक्रधर तथा शायरी की दुनिया की जानी-मानी हस्ती अंजुम रहबर भी सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगी।
लाफ्टर चैलेंज के फाइनलिस्ट मंच पर
हास्य के अन्य प्रमुख कलाकारों में लाफ्टर चैलेंज के लोकप्रिय फाइनलिस्ट प्रताप फौजदार, हिमांशु बवंडर, और मुन्ना बैटरी शामिल हैं, जो अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को ठहाकों में डुबो देंगे।
300 से अधिक कवियों की सहभागिता
इस वर्ष सम्मेलन में देश-विदेश से 300 से अधिक हास्य कवि और लेखक शामिल हुए हैं, जो अपनी अनूठी कविताओं और हास्यपूर्ण प्रस्तुतियों से महोत्सव को ऐतिहासिक बना रहे हैं।
25 घंटे से अधिक का हास्य कविताओं का विश्व रिकॉर्ड
शुक्रवार सुबह 12 बजे से आरंभ हुए अनवरत हास्य कविताओं के सिलसिले ने 25 घंटे से अधिक समय तक जारी रहकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ऑब्जर्वर कमेटी उज्जैन में मौजूद है और इस ऐतिहासिक उपलब्धि की प्रमाणिकता की प्रक्रिया चल रही है।
महासम्मान समारोह, कार्यक्रम सभी के लिए निःशुल्क
आयोजन के दौरान हास्य और साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले साहित्यकारों और कलाकारों को प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सभी वर्गों के दर्शकों तक इस कार्यक्रम की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, आयोजन समिति ने प्रवेश को पूरी तरह निःशुल्क रखा है। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन की आयोजन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समिति का नेतृत्व डॉ. महेन्द्र यादव कर रहे हैं। उनके साथ समिति के अन्य सदस्य अशोक भाटी, दिनेश दिग्गज, नरेंद्र सिंह अकेला, सुरेंद्र सर्किट, कुमार संभव, राहुल शर्मा, सौरभ चातक, वैशाली शुक्ला, शबनम अली, हरि सिंह यादव, ललित लुल्ला, राजेंद्र शाह, रितिक यादव, विजय तिवारी, आशीष खंडेलवाल, राहुल प्रजापति, रोहित चौहान, प्रभात शर्मा, और उज्ज्वल यादव सम्मिलित हैं।
हंसी, साहित्य, और हास्य के अनोखे संगम में सभी आमंत्रित
25वें अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के इस ऐतिहासिक समापन समारोह में शामिल होने के लिए सभी से अनुरोध किया जाता है। आज शाम 6 बजे, कालिदास अकादमी, उज्जैन के मुक्ताकाशी मंच पर उपस्थित होकर इस अवसर का हिस्सा बनें। हंसी, साहित्य, और हास्य का यह अनोखा संगम आपको अविस्मरणीय अनुभव देगा।

Related Articles

Back to top button