KT खबर

उज्जैन में होगा ‘शक्ति संगम’, निकलेगी शौर्य यात्रा

29 दिसंबर को साध्वी ऋतुंभरा दीदी माँ का पाथेय प्राप्त होगा, संपूर्ण मालवा प्रांत से लगभग 25,000 माताओं और बहनों का होगा एकत्रीकरण

शक्ति संगम को लेकर हुई विश्व हिंदू परिषद की बैठक
उज्जैन। विश्व हिंदु परिषद मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी मालवा प्रांत का ‘शक्ति संगम 29 दिसंबर रविवार को उज्जैन में होने जा रहा है। जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद उज्जैन महानगर की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मालवा प्रांत से प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, प्रांतमंत्री विनोद शर्मा, प्रांत सहमंत्री महेश आंजना, प्रांत उपाध्यक्ष महेश गोठी, उज्जैन महानगर अध्यक्ष महेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल एवं मंत्री अंकित चौबे, संयोजक ऋषभ कुशवाह, रमेश पांडे के साथ संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने 29 दिसंबर रविवार को होने जा रहे मालवा प्रांत की मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी की सभी बहनों के एकत्रीकरण (शक्ति संगम) कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की एवं जानकारी दी कि उपरोक्त कार्यक्रम में प.पू. मां साध्वी ऋतुंभरा दीदी माँ का पाथेय प्राप्त होगा एवं कार्यक्रम में संपूर्ण मालवा प्रांत से लगभग 25,000 माताओं और बहनों का एकत्रीकरण रविवार को प्रातः 10 बजे त्रिवेणी संग्रहालय के पास महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र में होगा। यहां से शौर्य यात्रा निकलेगी जिसमें करीब 20 से 25 हज़ार बहिनें 6-6 की पंक्ति में महाकाल लोक से गुदरी, पटनी बाज़ार, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, सराफा, कण्ठाल चौराहा, कोयला फाटक होकर सामाजिक न्याय परिसर पहुँचेंगी वहाँ दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी का उद्बोधन प्राप्त होगा। यह जानकारी उज्जैन महानगर के सामाजिक समरसता प्रमुख दर्शन परमार ने देते हुए उज्जैन महानगर की समस्त माताओं बहनों से अधिक से अधिक संख्या में 29 दिसंबर रविवार को होने जा रहे इस शक्ति संगम कार्यक्रम में उपस्थित होने का निवेदन किया है।

Related Articles

Back to top button