उज्जैन में हुआ क्षत्रिय मराठा समाज का अभा युवक युवति परिचय सम्मेलन
देश-विदेश, प्रदेशके साथ यूके, पुर्तगाल आदि से भी प्रत्याशी हिस्सा लेने पहुंचे

उज्जैन। क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा अखिल भारतीय युवक युवति परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें देश-विदेश, प्रदेश से युवक युवतियों द्वारा परिचय सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में यूके, पुर्तगाल आदि से भी प्रत्याशी हिस्सा लेने पहुंचे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट स्वाति युवराज कशीद इंदौर एवं देवास के समाजसेवी दिलीप बांगर रहे। समाज अध्यक्ष अशोक कदम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता पाटिल, उपाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश शिंदे, सचिव रंजीतराव सबकाले द्वारा सम्मान पत्र भेंटकर अतिथियों का सम्मान किया। आनंद मांगलिक परिसर में आयोजित सम्मेलन में समाज के शराड़ितोले राजेश कोयल, राजेश कोहली, अनिल खोखले, प्रशांत शिंदे, प्रदीप शिंदे, रेखा, पूर्व अध्यक्ष यशवंत चौहान, पूर्व सचिव अनिल गावडे, अशोक जाधव, विजय पाटिल, राजेश खोयरे, तेजस्वी शिंदे, अनीता शिंदे, प्रवीण जाधव, निधि जाधव, रेखा कदम, शरद शितोले, ज्योति सपकाले, चेतन कडेकर, ममता खोयरे, कविता यादव, अर्चना चौहान, रश्मि अहिरकर, मीनाक्षी चौहान, अश्विनी मोर आदि समाजजन उपस्थित थे।