उज्जैन में कुत्तों का आतंक, कई जानें जा चुकी, जिम्मेदार मौन
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष हर्ष जैन ने की मांग, उज्जैन को कुत्तों से मुक्त करें

उज्जैन। उज्जैन शहर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, 100 से अधिक लोगों को रोज इंजेक्शन लग रहे हैं, कईयों की जान जा चुकी लेकिन जिम्मेदार मौन हैं।
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष हर्ष जैन ने बताया कि रात में शहर कुत्तों का शहर बन जाता है, चप्पे-चप्पे पर कुत्तों की फौज किसी शिकारी की तरह रास्तों से निकलने वालों पर झपटती है, कई लोग इन कुत्तों के कारण दुर्घटना में हाथ पैर तुड़वा चुके तो कई मौते हो चुकी हैं, कईयों को रोज कुत्ते काट रहे पर प्रशासन, जनप्रतिनिधि इन कुत्तों के आगे बेबस हैं। हर्ष जैन ने प्रशासन से मांग की कि कुत्तों के आतंक से शहरवासियों को मुक्त करायें, इस समस्या का स्थाई हल निकाला जाएं, एक अभियान चलाकर कुत्तों की नसबंदी की जाए। इन्हें पकड़कर शहर से बाहर किसी विशेष स्थान पर रखा जाए।