उज्जैन मिल मजदुर संघ ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को अर्पित की श्रध्दांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल को विश्वस्तरीय एवं अनूठा बताया
उज्जैन। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन होने पर उज्जैन मिल मजदुर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में उज्जैन मिल मजदुर संघ (इंटक) कार्यालय श्रम शिविर आगर रोड कोयला फाटक पर शोक सभा की गयी।
डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा पांच वर्ष अर्थमंत्री एवं 10 वर्ष प्रधानमंत्री के रूप में लिये एवं किये कार्यो को याद किया। शोक सभा में संस्था के समस्त पदाधिकारी, प्रतिनिधि एवं सैकड़ो श्रमिक उपस्थित थे। शोक सभा में संस्था के विभिन्न लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल को विश्वस्तरीय एवं अनूठा बताया। उनके आर्थिक निर्णयों के कारण ही आज भारत विश्व की तृतीय अर्थव्यवस्था बन पाया है। भारत में गुणात्मक लोकतंत्र स्थापित करने के लिये सुचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्यान का अधिकार वर्ष में 100 दिवसीय रोजगार सुनिश्चित करने हेतु रोजगार ग्यारंटी योजना आदि कार्यो को भारत के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय निरुपित किया। डॉ सिंह का स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर असगर खान, संतोष सुनहरे, अनिल व्यास, सुरेश भाया, राकेश कोठारी, सीताराम बडवर, गंगेश तिवारी, बृजेश गुप्ता, शिव सिंह भदौरिया, विष्णु कामरेट, पूनमचंद राय, मोतीलाल अखंड, रामनारायण जाटवा, किशोर सिंह, रमेश शर्मा, रामचन्द्र सूर्यवंशी, लल्लुसिंह भदौरिया, पं.संतोष वैष्णव, निशा पाठक, अंतिम पाठक, सपना कुम्भकार, लालचंद मालवीय, नासिरउद्दीन, इस्माइल भाई आदि उपस्थित थे।