समाज संसार
उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए बांटी 450 रज़ाई
रज़ाई वितरण चामुंडा माता चौराहा, जूना मिल, देवास गेट क्षेत्र में किया गया
उज्जैन। उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन द्वारा कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को 450 रज़ाईयों का वितरण किया गया।
एसोसिएशन के प्रवक्ता कमल लालावत, सह प्रवक्ता दीपेश गोमे ने बताया कि जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए एसोसिएशन द्वारा रज़ाई वितरण चामुंडा माता चौराहा, जूना मिल, देवास गेट क्षेत्र में किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश गोयल ओर समीर उल्हक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर भाजपा उपाध्यक्ष ठाकुर आनंद सिंह खिंची ओर जगोती से हनीफ टेंट के बाबू थे। मुख्य अतिथि द्वारा इस कार्य में सहयोग करने वाले व्यापारियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक कप्तान बोबल, परामर्श दाता विनोद जायसवाल, प्रभा शंकर, संजय दलाल, इरफान मंसुरी, आशीष मालवीय, हारून भाई, वसीम खान, जुल्फेज़ जाफरी, यश राठौर, विकास चावड़ा, जैन साहब, चेतन जाटवा, जगदीश गुजराती आदि लोग मौजूद थे। जानकारी मीडिया प्रभारी आशीष मालवीय ओर संभाग अध्यक्ष समीर उल्हक ने दी।
एसोसिएशन के प्रवक्ता कमल लालावत, सह प्रवक्ता दीपेश गोमे ने बताया कि जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए एसोसिएशन द्वारा रज़ाई वितरण चामुंडा माता चौराहा, जूना मिल, देवास गेट क्षेत्र में किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश गोयल ओर समीर उल्हक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर भाजपा उपाध्यक्ष ठाकुर आनंद सिंह खिंची ओर जगोती से हनीफ टेंट के बाबू थे। मुख्य अतिथि द्वारा इस कार्य में सहयोग करने वाले व्यापारियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक कप्तान बोबल, परामर्श दाता विनोद जायसवाल, प्रभा शंकर, संजय दलाल, इरफान मंसुरी, आशीष मालवीय, हारून भाई, वसीम खान, जुल्फेज़ जाफरी, यश राठौर, विकास चावड़ा, जैन साहब, चेतन जाटवा, जगदीश गुजराती आदि लोग मौजूद थे। जानकारी मीडिया प्रभारी आशीष मालवीय ओर संभाग अध्यक्ष समीर उल्हक ने दी।