उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन ने मजदूर बस्ती में वितरित किये पतंग, लड्डू
मकर संक्रांति पर्व पर जूना मिल, ट्रेजर बाजार, इस्कॉन मंदिर मजदूर बस्ती में तिल के लड्डू ओर पतंग का वितरण किया

उज्जैन। उज्जैन संभाग अध्यक्ष समीर उल्हक और प्रवक्ता कमल लालावत ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन द्वारा जूना मिल, ट्रेजर बाजार, इस्कॉन मंदिर मजदूर बस्ती में तिल के लड्डू ओर पतंग का वितरण किया।
अध्यक्ष योगेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोना चांदी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र सोनी, प्रेमसेवा फाउंडेशन की सचिव साधना धाकड़, सह प्रवक्ता शबनम खान थीं। इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष समीर उल्हक, परामर्श दाता प्रभा शंकर, मीडिया प्रभारी आशीष मालवीय, जगदीश गुजराती, हैदर खान, सोनू भाई, संजय दलाल, इरफान मंसुरी, मुबहिद मंसुरी आदि लोग उपस्थित हुए।