उज्जैन क्रेडाई के अध्यक्ष चुने गये महेश परयानी
कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की बैठक संपन्न

उज्जैन। कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया क्रेडाई के उज्जैन चैप्टर की बैठक मंगलवार 11 मार्च को हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि इंदौर क्रेडाई के अतुल झंवर, भरत जैन सचिव म.प्र (क्रेडाई) की उपस्थिति में सर्वसहमति से महेश परयानी को उज्जैन क्रेडाई का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में उज्जैन रियल एस्टेट एवं हाउसिंग सेक्टर के मुद्दों पर चर्चा की गयी। साथ ही उज्जैन क्रेडाई के महेश कानडी, अनिल लिग्गा, संजय बाफना, अमित कवड़िया, विजय जैन, मुन्ना सोगानी, मीर साहब, अजय रोहरा, अलका केसरिया, अंशुल गिरिया, अर्जुन कानडी एवं दिलीप परयानी उपस्थित थे। क्रेडाई प्राइवेट रियल एस्टेट डेवलपर्स की एक एसी संस्था है जिसके राष्ट्रिय स्तर पर 12,000 सदस्य है एवं रियल एस्टेट एंड हाउसिंग सेक्टर में आ रही कठिनाइयो को शासन से अवगत कराती है।