KT खबर
उज्जैन के सचिन जैन से बोले अमिताभ बच्चन, भाई साहब आपका ब्लेजर बहुत अच्छा लग रहा है
अमिताभ से मिलने का सपना लेकर केबीसी के सेट पर पहुंचे थे, पर अमिताभ स्वयं आकर मिले सचिन जैन से
उज्जैन। उज्जैन के सचिन जैन अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना लिये केबीसी के सेट पर पहुंचे। लेकिन सचिन जैन तब अचंभित रह गए जब केबीसी में दर्शकदीर्घा में बैठे सचिन जैन के पास स्वयं अमिताभ बच्चन पहुंचे और कहा ‘भाई साहब आपका ब्लेजर बहुत अच्छा लग रहा है।’
उज्जैन के सचिन जैन ने बताया कि वे सदी के महानायक सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से मिलने मुंबई केबीसी के सेट पर पहुंचे थे। लेकिन इस तरह मिलेंगे कभी नहीं सोचा था। सचिन जैन ने कहा कि उनका अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना साकार हुआ। सचिन जैन ने अपने साथ मौजूद माधुरी दीक्षित की हमशक्ल को बच्चन साहब से परिचित कराया और कुछ लाईनें बच्चन साहब की तारिफों में कही।