धर्म-अध्यात्म
उज्जैन के राधे-राधे बाबा और प्रणव पुरी महाराज बने महानिर्वाणी अखाड़े के महंत
प्रयागराज कुंभ में हुई म्हंताई, उज्जैन के संतों ने दी बधाई
उज्जैन। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सभी संतो महापुरुषों द्वारा श्री श्याम गिरी जी महाराज (राधे राधे बाबा) एवं स्वामी प्रणव पुरीजी महाराज (महाकाल लोक, उज्जैन) को महंत पद दिया गया।
इस अवसर पर महानिर्वाणी अखाड़ा के सभी संतो द्वारा आशिर्वाद एवं मंगल कामनाएं दी गई। स्वामी राधे महाराज का आश्रम चिंतामण रोड पर श्यामधाम नाम से स्थित है वहीं स्वामी प्रणवपुरी जी का आश्रम महामृत्युंजय मठ, महाकाल लोक उज्जैन में स्थित है।